उपेन आज प्रीतम के सामने अपने दिल की बात कहेंगे. वे प्रीतम को बताएंगे कि उनके लिए जीतना कोई मायने नहीं रखता है. वे चाहें तो आज भी बाहर जा सकते हैं. उन्हें तो सिर्फ करिश्मा चाहिए थी और वह उन्हें मिल चुकी हैं.
वे कहेंगे कि जब वे 'बिग बॉस' के घर में आए थे तो वे नहीं जानते थे कि उन्हें करिश्मा से इस तरह प्यार हो जाएगा. इस बात के बारे में उन्होंने कभी सोचा भी नहीं था. जब वे अपने दिल की सारी बात कह लेंगे तो वे कहेंगे कि गेम में उनकी वापसी नियती का ही खेल है. वह करिश्मा के दीवाने हैं . प्रीतम बड़ी ही खामोशी से उपेन की बातें सुनते रहेंगे और कुछ नहीं बोलेंगे. इस हफ्ते घर के चार सदस्य नॉमिनेट होंगे और इस नॉमिनेशन प्रक्रिया को आज अंजाम दिया जाएगा.