बिग बॉस 10 कंटेस्टेंट लोकेश कुमारी याद है आपको? इस शो में आम आदमी के तौर पर एंट्री करने वाली लोकेश की जिंदगी अब पूरी तरह से बदल चुकी है. शो पर भोली भाली नजर आने वाली लोकेश अब नहीं ग्लैमरस गर्ल के तौर पर पहचान बना चुकी है. पहले ही अपने ट्रांसफॉर्मेशन से चौंका चुकी लोकेश ने अब अपना एक डांस वीडियो शेयर किया है.
इस वीडियो में वह अपनी पतली कमर लचकाती नजर आ रही हैं. लोकेश के इस वीडियो को उनके शो पर बने दोस्त मनु पंजाबी शूट कर रहे हैं. वीडियो में वे लोकेश की तारीफ कर रहे हैं. मनु लोकेश को बता रहे हैं कि लाइव डांस वीडियो की वजह से उनके प्रोफाइल में कई फैन्स का ट्रैफिक धीरे धीरे बड़ रहा है.
Thanks to all make my video 😘💕💋 @manupunjabim3 bhai @unseen_untold_ 😆💖💫@
Advertisement
इंस्टा पर वीडियोज के अलावा लोकेश ने अपने वॉशबोर्ड एब्स को दिखाते हुए कई तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं. बिग बॉस 10 के बाद लोकेश ने टीवी पर एमटीवी के शो Dating in the Darkमें वाइल्ड कार्ड एंट्री कर वापसी की. इस शो में लोकेश को कंटेस्टेंट बॉयज को रिझाना था.
My last day workout in @goldsgym #rohinisector3 #fitnessmotivation 💪👊love you to all 😃
उम्मीद है लोकेश बिग बॉस के नए सीजन 12 के किसी स्पेशल एपिसोड में एक्स कंटेस्टेंट की ज्यूरी में नजर आएं.