स्वामी ओम हाल ही में खत्म हुए 'बिग बॉस 10' विवादित कंटेस्टेंट रहे हैं. बानी पर पेशाब फेंकने के बाद स्वामी ओम को घर से बेदखल कर दिया गया था. हालांकि घर से बाहर आने के बाद से ही स्वामी ओम, शो के मेकर्स और सलमान खान पर तरह-तरह के कमेंट्स करते रहते हैं.
बहरहाल अब 'बिग बॉस 10' में दिखे स्वामी ओम का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें वह सभी के सामने स्टेशन पर कपड़े बदलते दिख रहे हैं. यूट्यूब पर इस वीडियो को 26 जनवरी को पोस्ट किया गया था. उसके बाद से इसे 8.7 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं.
तो क्या स्वामी ओम की इस घिनौनी हरकत के इंतजार में थे सलमान
OMG! स्वामी ओम ने सलमान को मारा थप्पड़
देखें वीडियो -
स्वामी ओम को पकड़ने बिग बॉस के घर पहुंची पुलिस
वहीं बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में स्वामी ने यहां तक कह दिया कि उन्होंने सलमान खान को थप्पड़ मारा है. स्वामी ओम ने कहा, 'सलमान ने मुझे कहा कि मैं थप्पड़ मारूंगा, दाऊद और हफीज मेरे दोस्त हैं तो मैंने सलमान को थप्पड़ मारा.'
स्वामी ओम ने दी बिग बॉस फिनाले रोकने की धमकी
जब उनसे पूछा गया कि इसका फुटेज कहां है. इस पर बाबा ने कहा, 'टीवी में ये सब नहीं दिखाया जाता. स्मोकिंग रूम में कैमरा नहीं होता. मैंने सलमान को जोर से थप्पड़ मारा.'