scorecardresearch
 

Bigg Boss 10 में नजर आएंगी पाकिस्तान की 'पूनम पांडे' कंदिल बलोच!

बिग बॉस के 10 वें सीजन में विवादों में घिरी पाकिस्तान की मशहूर एक्ट्रेस और मॉडल कंदील बलोच घर की मेहमान बन सकती हैं.

Advertisement
X
कंदील बलोच
कंदील बलोच

Advertisement

सभी रियलिटी शो के बॉस 'बिग बॉस' के 10वें सीजन में इस बार विवादों में घिरी पाकिस्तान की मशहूर एक्ट्रेस और मॉडल कंदील बलोच घर की मेहमान बन सकती हैं.

जी हां, ये वही कंदिल बलोच हैं जिन्हें पाकिस्तान की पूनम पांडे भी कहा जाता है और जो ये कह कर हाल ही में विवादों में आई थीं कि अगर पाकिस्‍तानी टीम ने वर्ल्ड टी-20 के मैच में भारत को हरा दिया तो वह जीत के जश्‍न में पूरे पाकिस्तान के लिए स्ट्रिप डांस करेंगी.

हर सीजन की तरह ही इस बार फिर शो के निर्माता विवादों में घिरे कुछ चेहरों को शो का हिस्सा बनाना चाहते हैं. हालांकि हाल ही में सामने आए शो के प्रोमो से साफ है कि इस बार इस घर में एंट्री के दरवाजे आम लोगों के लिए भी खुले हैं.

Advertisement

हर बार की तरह इस बार भी इस शो को सलमान खान होस्ट करेंगे. खबरों के अनुसार, आम लोगों के लिए बिग बॉस के घर के दरवाजें खोलने का फैसला ‘बिग बॉस’ के निर्माताओं ने तब लिया, जब उन्हें कई प्रशंसकों ने मेल और मैसेजेस भेजे थे.

Advertisement
Advertisement