scorecardresearch
 

Bigg Boss 10: तो आज घर से निकल जाएंगी प्रियंका जग्गा !

बिग बॉस 10 का आज पहला वीकेंड हैं. चार खिलाड़ियों पर नॉमिनेशन की तलवार लटकी हुई है. अगर आप सोच रहे हैं कि आज मोनालिसा घर से बाहर होने वाली हैं तो ऐसा नही है.

Advertisement
X
प्रियंका जग्गा
प्रियंका जग्गा

Advertisement

'बिग बॉस' में कुछ भी हो सकता है. लोग जैसा सोचते हैं उसका उल्टा ही यहां होता है.

इस बार 'बिग बॉस' में मेनालिसा, प्रियंका जग्गा, मनु पंजाबी और गौरव चोपड़ा नॉमिनेट हुए थे. सबको यही लग रहा था कि मोनालिसा इस बार घर से बाहर हो जाएंगी. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. Bollywoodlife की माने तो इस बार घर से बेघर होने वाली कंटेस्टेंट का नाम है प्रियंका जग्गा . जी हां, आपने बिल्कुल सही सुना.

प्रियंका ने पहले ही हफ्ते में घरवालों को परेशान कर दिया था. उन्होंने बानी, रोहन सभी से लड़ाई कर ली थी. लगता है उनके व्यवहार से ना सिर्फ घरवाले बल्कि जनता भी परेशान हो गई है. हालांकि कल हुए टास्क में प्रियंका का प्रदर्शन सबसे अच्छा था. लेकिन लगता है पिछले सीजन की तरह दर्शक अब सिर्फ उन्हें घर में नहीं देखना चाहते जो सिर्फ लड़ाईयां करते हैं.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement