scorecardresearch
 

क्या इस बार टीआरपी की दौड़ में नागिन को पछाड़ पाएगा Bigg Boss-10?

आज से बिग बॉस-10 शुरू होने जा रहा है. हर बार की तरह इस बार भी सलमान खान शो को होस्ट कर रहे हैं, और वीकेंड में अपना जलवा दिखाएंगे. क्या इस बार टीआरपी की दौड़ में नागिन को पछाड़ पाएगा ये शो...

Advertisement
X
नई दिल्ली
नई दिल्ली

Advertisement

आज से बिग बॉस-10 शुरू होने जा रहा है. हर बार की तरह इस बार भी सलमान खान शो को होस्ट कर रहे हैं, और वीकेंड में अपना जलवा दिखाएंगे. लेकिन पिछली बार बिग बॉस के घर में आई कमजोर हस्तियों की वजह से मनोरंजन का तड़का उस तरह का नहीं लग सका, जिस तरह के मनोरंजन के लिए बिग बॉस को जाना जाता है.

सलमान खान ने कई मौकों पर घर के सदस्यों को झाड़ भी पिलाई और उनसे शो की खराब टीआरपी रेटिंग के बारे में भी कहा. जहां उस वक्त शो के लिए खराब हस्तियों का चयन टीआरपी की दौड़ में पिछड़ने की एक वजह थी, वहीं कलर्स पर आ रहा एक, दूसरा शो तेजी से आगे बढ़ रहा था और अपने लॉन्च के दिन से ही यह टीआरपी पर नंबर वन बना रहा था.

Advertisement

ये शो मौनी रॉय का इच्छाधारी नागिन पर आधारित नागिन था. यह शो पहले दिन से टीआरपी की दौड़ में नंबर वन पर बना रहा. हॉट और सेक्सी नागिन, रहस्य, दिलचस्प किरदार और नागमणि के चक्कर ने कलह, बेमजा और टुच्ची हरकतों से लैस बिग बॉस को टीआरपी की दौड़ में खदेड़ कर रख दिया. शो पर जब नागिन मौनी रॉय आईं तो सलमान ने घर के सदस्यों से कहा कि नागिन भी आप से टीआरपी की दौड़ में आगे हैं.

नागिन को आगे होना भी था क्योंकि एकता कपूर के इस शो में कल्पना के घोड़े खूब दौड़ाए गए थे, और किस्से-कहानियों का सारा मसाला भरा गया था. जबकि उन दिनों बिग बॉस के घर में टुच्चे झगड़े हो रहे थे, घर के सदस्य एक-दूसरे को थूक-थूक कर पिला रहे थे. मतलब घर के सदस्य उस स्तर पर उतर गए थे जिसमें मनोरंजन शून्य हो गया था, और टुच्चई अपने चरम पर थी. सलमान भी शो में इन हरकतों को देखकर हैरान थे. शो में सारे टास्क कलेश में तब्दील होकर खत्म हो जाते थे.

अब एक बार फिर से सलमान खान अपनी टीम को लेकर मौजूद हैं, और उधर नागिन शिवन्या की बेटी शिवांगी आ गई है जो खुद एक इच्छाधारी नागिन है. इस बार भी कहानी ने नए मोड़ लेना शुरू कर दिए हैं. उधर, बिग बॉस के घर में नए प्रयोग किए जा रहे हैं. आम आदमी को भी घर का हिस्सा बनाया गया है. देखना यह है कि बिग बॉस के घर में अगर मनोरंजन के नाम पर फिर पुराना राग अलापा गया तो क्या यह सलमान की इमेज और शो के लिए अच्छा होगा?

Advertisement
Advertisement