टीवी रियालिटी शो 'बिग बॉस' सीजन 10 के कंटेस्टेंट स्वामी ओम अपनी खराब हरकतों की वजह से बिग बॉस के घर से निकाल दिया गया हैं. बिग बॉस से निकाले जाने के बाद स्वामी ओम ने कई तरह के बयान दिए.
ओम स्वामी ने बिग बॉस को धमकी दी है. ओम स्वामी का कहना है कि अगर उन्हें घर में वापस नहीं बुलाया गया तो वो शो का फिनाले नहीं होने देंगे. ओम स्वामी ने बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद एक टीवी इंटरव्यू में कहा कि उन्हें एक साजिश के तहत घर से बाहर निकाला गया है. उन्होंने धमकी देते हुए कहा कि अगर उन्हें 2 हफ्ते के अंदर घर में एंट्री नहीं दी गई तो वह फिनाले नहीं होने देंगे.
निर्माताओं की तरफ से उनको शो से निकाले जाने के फैसले को स्वामी ओम ने गलत बताया. स्वामी ओम ने कहा, 'पिछली बार जब मैंने किचन में पेशाब किया था, तब बिग बॉस ने कुछ भी नहीं बोला. इस बार बानी और रोहन के ऊपर पानी फेंकना मेरी एक स्ट्रैटजी के तहत था. बिग बॉस जानते थे कि ये पेशान नहीं बल्कि पानी था फिर भी उन्होंने मुझे शो से बाहर निकाल दिया.
ओम स्वामी ने ये तक कह डाला कि वो बिग बॉस का फिनाले नहीं होने देंगे. स्वामी ओम ने बताया कि वो शो के ऊपर और शो में रह रहे कंटेस्टेंट्स के ऊपर क्रिमिनल चार्ज दायर करेंगे और अगले साल बिग बॉस का शो नहीं होने देंगे.