scorecardresearch
 

बिग बॉस के आने वाले सीजन में नजर आ सकते हैं ये सिलेब्स

बिग बॉस सीजन 10 में इस बार आम चेहरों की आने की चर्चा है. लेकिन अब खबर यह भी आ रही है कि शो के प्रोड्यूसर्स ने शो में कुछ सिलेब्स को लाने का भी फैसला किया है.

Advertisement
X
बिग बॉस 10 का प्रोमो
बिग बॉस 10 का प्रोमो

Advertisement

'बिग बॉस' का सीजन 10 जल्द ही शुरू होने वाला है. चर्चा है कि इस बार घर में आम लोग नजर आएंगे. हालांकि सीजन 6 में वाइल्ड कार्ड के जरिए आम आदमी काशिफ कुरैशी की एंट्री हुई थी लेकिन काशिफ शो में टीआरपी नहीं ला पाए और एक ही हफ्ते में वो घर से एलिमिनेट हो गए थे.

शायद यही कारण है कि शो के प्रोड्यूसर्स ने ज्यादा रिस्क ना लेते हुए कॉमन मैन के साथ कुछ सिलेब्स को भी शो में लाने की सोची है. आइए आपको बताते हैं कि कौन से सिलेब्स की इस बार बिग बॉस में एंट्री होने की चर्चा है:

1) राधे मां- ग्लैमरस अंदाज में चौकी पर विराजमान राधे मां भले ही अपने भक्तों के बीच पूजी जाती हों, लेकिन उनका नाम कई विवादों से जुड़ा हुआ है. उन पर अश्लीलता और अंधविश्वास फैलाने के गंभीर आरोप लगे हैं. मिनी स्कर्ट में दिखने वाली यह मां बिग बॉस के घर में तहलका मचा सकती हैं.

Advertisement

2) कबीर बेदी- बॉलीवुड में कबीर बेदी अपने अलग अंदाज के लिए जाने जाते हैं. इनकी एक्टिंग की तारीफ तो खूब होती है लेकिन निजी जिंदगी में ये लड़कियों के साथ अपने रिश्ते को लेकर भी चर्चा में रहे हैं. कबीर ने चार शादियां की हैं.

3) शाइनी आहूजा- अपने डेब्यू फिल्म 'हजारों ख्वाहिशे ऐसी' के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड पाने वाले शाइनी का करियर उस समय डूब गया, जब 2009 में उनपर अपनी नौकरानी से रेप का आरोप लगा.

4) सना सईद- करण जौहर की फिल्म 'कुछ-कुछ होता है' में बतौर चाइल्ड एक्टर काम करने वाली सना 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' में सहायक अभिनेत्री और कुछ सीरियलों में भी नजर आ चुकी हैं.

5) राहुल राज सिंह- राहुल हाल ही में काफी विवादों से घिरे रहे. उनपर अपनी गर्लफेंड और टीवी एक्ट्रेस प्रत्यूषा बनर्जी को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप है. फिलहाल उनपर केस चल रहा है.

6) राज महाजन- राज एक कवि, होस्ट, एक्टर, संगीतकार और गीतकार हैं. छोटे पर्दे पर राज एक शो 'म्यूजिक मस्ती विद राज महाजन' भी कर चुके हैं. पिछले तीन सालों में बतौर संगीतकार राज 100 से भी ज्यादा गाने निकाल चुके हैं. फिलहाल पत्नी से अलगाव के कारण ये अपनी फैमिली से दूर रहते हैं.

Advertisement

7) सुनील ग्रोवर- दर्शकों के चहेते कॉमेडियन सुनील ग्रोवर इस बार 'बिग बॉस' में सबको हंसाते नजर आ सकते हैं. सुनील फिलहाल 'द कपिल शर्मा शो' में डॉ. मशहूर गुलाटी के रोल में दिखते हैं.

8) अरमान जैन- बॉलीवुड के मशहूर कपूर खानदान से ताल्लुक रखने वाले अरमान जैन, राज कपूर की बहन रीमा जैन के बेटे हैं. अरमान ने फिल्म 'लेकर हम दीवाना दिल' से बॉलीवुड में कदम रखा था.

9) नक्षत्र बागवे- नक्षत्र एक्टर, डायरेक्टर, फिल्मकार और गे राइट एक्टविस्ट हैं. समलैंगिक मुद्दों पर फिल्में बनाने के कारण ये हमेशा चर्चा में रहते हैं. इन्होंने फिल्म 'हार्ट्स' में लीड रोल भी निभाया है.

Advertisement
Advertisement