देश के सबसे पॉपुलर रियलिटी शो 'बिग बॉस सीजन 10' के विजेता बन चुके मनवीर गुर्जर का विवादित वीडियो सामने आया है.
वीडियो में मनवीर महिलाओं से जुड़ी भद्दी गालियां देते नजर आ रहे हैं. हालांकि, ये क्लिअर नहीं है कि उन्होंने गाली किस संदर्भ में दी. सोशल साइट पर वायरल वीडियो के बारे में बताया गया है कि ये उस वक्त का है जब वे बुधवार को नोएडा आए.
आपको बता दें कि घर आने के दौरान एयरपोर्ट से लेकर उनके गांव अगाहपुर तक करीब 200 गाड़ियों का काफिला उन्हें लेने पहुंचा. हालांकि अब मनवीर ने माफी मांग ली है. उन्होंने इंस्टाग्राम और फेसबुक पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए लोगों से माफी मांग ली है.
(Twitter - imanveergurjar ) Just wants to let you know all that the abusive language used in the video was a friendly chit chat with close frnds...If that hurts my fans I m really Sorry about it ❤️️ . . . . . . #BB10 #biggboss10 #biggboss #colorstv #colors #instagram #banij #bani #rohanmehra #lopa #manupunjabi #manveergurjar #nitibhakaul #monalisa #swamiom #biggboss10 #biggboss #bb10
Advertisement
बिग बॉस सीजन 10' शुरुआत से लेकर अंत तक का सफर विवादों से घिरा रहा. विनर घोषित हो जाने के बाद भी लग रहा है कि विवादों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा. इससे पहले एक वेबसाइट ने खुलासा किया है कि मनवीर पहले से शादीशुदा है और सिर्फ इतना ही नहीं उनकी 5 साल की एक बेटी भी है. इस बात को उनके परिवार के साथ ही उनके गांव ने भी पूरे देश से छुपाकर रखा.