scorecardresearch
 

Bigg Boss की 'मम्मी' शि‍ल्पा संग आकाश के बैंग बैंग का ऐलान

एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट आकाश डडलानी एक बार फिर से वापसी करने जा रहे हैं. आकाश जल्द ही उनके सॉन्ग बैंग-बैंग में नजर आएंगे. उनका गाना एन्वी वर्ल्डवाइड पर शेयर किया जाएगा.

Advertisement
X
आकाश डडलानी
आकाश डडलानी

Advertisement

एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट आकाश डडलानी एक बार फिर से वापसी करने जा रहे हैं. आकाश जल्द ही उनके सॉन्ग बैंग-बैंग में नजर आएंगे. उनका गाना एन्वी वर्ल्डवाइड पर शेयर किया जाएगा. उन्होंने बिग बॉस हाउस की अपनी पार्टनर शिल्पा शिंदे से मुलाकात की है और एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है.

Had an amazing time with @shilpa_shinde_official it's been so long, but finally the Bang Bang Team reunites thanks for all the love and support my Big Boss mummy 😀🙏 #BangBang coming soon exclusively on @envyworldwide

A post shared by Akash Dadlani (@iacashdadlani) on

वीडियो के कैप्शन में आकाश ने लिखा- शिल्पा शिंदे के साथ अच्छा वक्त बिताया. काफी वक्त बीत गया लेकिन आखिरकार बैंग-बैंग टीम एक साथ आ गई. शुक्रिया इतने प्यार और सपोर्ट के लिए मेरी बिग बॉस की मम्मी. बैंग-बैंग वापस आ रहा है सिर्फ एन्वी वर्ल्ड पर. वीडियो में आकाश और शिल्पा एक सोफे पर बैठे हैं और शिल्पा ने तकिए से अपना चेहरा छुपा रखा है. आकाश नाटकीय अंदाज में शिल्पा का परिचय कराते हैं.

Advertisement

मौनी रॉय की हैट्रिक, अक्षय-रणबीर के बाद अब इनके साथ करेंगी रोमांस!

शिल्पा शिंदे वीडियो में बताती हैं कि वह पहली शख्स हैं जिन्होंने आकाश का यह सॉन्ग देखा है. इस पर आकाश उनसे पूछते हैं कि उनको यह कैसा लगा. शिल्पा इसे शानदार बताती हैं. शिल्पा कहती हैं कि इसी के साथ आकाश वापस आ रहा है. बता दें कि शिल्पा शिंदे बिग बॉस सीजन 11 की विनर बनी थीं और आकाश बीच में ही शो से बाहर हो गए थे.

Advertisement
Advertisement