scorecardresearch
 

बचपन में आकाश के साथ हुआ था बड़ा हादसा, एल्बम में बताएंगे पूरा किस्सा!

बिग बॉस सीजन 11 की समाप्ति के बाद लंबे वक्त तक लाइमलाइट से दूर रहे आकाश अपने म्यूजिक एल्बम बैंग बैंग से वापसी करने जा रहे हैं.

Advertisement
X
आकाश ददलानी
आकाश ददलानी

Advertisement

बिग बॉस सीजन 11 के कंटेस्टेंट रहे आकाश ददलानी का म्यूजिक एल्बम 'बैंग बैंग' 4 जुलाई को रिलीज होगा. बिग बॉस हाउस से बाहर आने के बाद काफी वक्त तक लाइमलाइट से दूर रहे आकाश पूरे वक्त अपने एल्बम की तैयारी में व्यस्त रहे. बिग बॉस हाउस के भीतर आकाश कई बार यह बात कह चुके हैं कि वह एक स्पोर्टसमैन हैं और उन्होंने टेनिस में कड़ी मेहनत करके कई प्राइज जीते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आकाश ने रियल लाइफ में भी कई बार काफी बोल्ड भी हैं. आज तक से बातचीत में उन्होंने अपनी जिंदगी के एक दिलचस्प किस्से के बारे में बताया.

Bigg Boss की 'मम्मी' शि‍ल्पा संग आकाश के बैंग बैंग का ऐलान

आकाश ने बताया कि वह महज 8 साल के थे जब उन्हें अमेरिका में अपनी मां के साथ पैट्रोल पंप पर रात गुजारनी पड़ी थी. इसी दौरान एक बदमाश ने आकर उन पर और उनकी मां पर बंदूक तान दी थी. यह शख्स पैसे लूटना चाहता था और उसने आकाश के माथे पर बंदूक लगा दी थी. उन्होंने बताया कि उनकी जिदंगी में ऐसी तमाम चीजें हुई हैं. अपनी एल्बम के जरिए वह इस तरह की बातों को लोगों को बताएंगे.

Advertisement

#akashdadlani @the_makeup_mafia_ #bangbang working together on my up coming video stay tuned 2018 #herewego

A post shared by Akash Dadlani (@iacashdadlani) on

बिग बॉस 12: सनी लियोनी के बाद अब ये पोर्न स्टार बन सकती है शो का हिस्सा

आकाश की जिंदगी में हुई इस घटना को वह अपने वीडियो में भी दिखा सकते हैं. आकाश ने बताया कि बैंग-बैंग गाने में उनकी जिंदगी के स्ट्रगल और बिग बॉस सीजन 11 से हुई तमाम चीजों का उन्होंने जिक्र किया है. उन्होंने बताया कि शो से बाहर आने के बाद उन्हें इस एल्बम को करने का मौका मिला यह उनके लिए सबसे बड़ी चीज है. मालूम हो कि शो के भीतर आकाश सबसे ज्यादा बार कालकोठरी में जाने वाले शख्स थे.

#akashdadlani @luvtya6i #bangbang #delhi

A post shared by Akash Dadlani (@iacashdadlani) on

वीडियो: महेश भट्ट की गोद में बैठकर आकाश ददलानी ने किया 'बैंग-बैंग'

शो के भीतर उनकी कम ही कंटेस्टेंट्स के साथ बनी लेकिन जिनके साथ आकाश रहे उनका पूरा साथ दिया. झगड़ों और गाली गलौज में उनका नाम सबसे ऊपर के कुछ कंटेस्टेंट्स में रहा. बिग बॉस सीजन 11 में भी आकाश बैंग बैंग गाने पर कई बार परफॉर्म कर चुके हैं लेकिन इस उनका यह आने वाला गाना शो में परफॉर्म किए गए गाने से अलग होगा. आकाश के इस गाने के बाद उनके 2 और गाने हैं जिन्हें वह जल्द ही लॉन्च कर सकते हैं.

Advertisement
Advertisement