scorecardresearch
 

टीवी सीरियल के बाद इस वेब सीरीज में दिखेंगे बिग बॉस फेम पुनीश शर्मा?

बिग बॉस 11 के कंटेस्‍टेंट रहे पुनीश शर्मा टीवी के बाद जल्द ही डिजिटल डेब्यू करने जा रहे हैं. नई रिपोर्ट्स में ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि पुनीश ZEE5 की अपकमिंग वेब सीरीज में नजर आएंगे.

Advertisement
X
पुनीश शर्मा
पुनीश शर्मा

Advertisement

बिग बॉस 11 के कंटेस्‍टेंट रहे पुनीश शर्मा टीवी के बाद जल्द ही डिजिटल डेब्यू करने जा रहे हैं. नई रिपोर्ट्स में ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि पुनीश ZEE5 की अपकमिंग वेब सीरीज में नजर आएंगे. इस वेब सीरीज का नाम '7 डेज विदाउट यू' होगा.

टेलीचक्कर के सूत्रों के मुताबिक, रश्मि शर्मा टेलीफिल्म्स की अपकमिंग वेब सीरीज में पुनीश शर्मा मुख्य नेगेटिव रोल में नजर आएंगे. हालांकि पुनीश या वेब सीरीज के मेकर्स ने अभी इस बात को कंफर्म नहीं किया है.

रिपोर्ट में बताया गया है कि ZEE5 की वेब सीरीज '7 डेज विदाउट यू' नाम की किताब से इंस्पायर है. इस वेब सीरीज की कहानी एक लव स्टोरी पर बेस्ड होगी. इसमें रायमा सेन, अनषुमन मल्होत्रा, नीलिमा अजमी, मनोज जोशी, प्रिया गौर भी नजर आएंगे.

View this post on Instagram

Advertisement

@puneesh4353 AKA Bunty @sharadmalhotra009 AKA Raunak. #Muskaan @starbharat #puneeshsharma #sharadmalhotra #nayakkhalnayak #hero #villain

A post shared by Puneesh Sharma (@puneesh4353) on

बता दें कि बिग बॉस के घर में बंदगी कालरा संग अफेयर की खबरों को लेकर पुनीश ने काफी सुर्खियों बटोरी थीं. शो के बाद से ही दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं.

वहीं पुनीश की बात करें तो उन्होंने टीवी सीरियल मुस्कान से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था. इस शो में पुनीश के साथ शरद मल्होत्रा और येशा रूघानी  लीड रोल में थे. इस शो में भी पुनीश नेगेटिव रोल निभाते हुए देखे गए थे और अब रिपोर्ट्स के मुताबिक वेब सीरीज में भी वो नेगेटिव किरदार में दिखेंगे.

Advertisement
Advertisement