scorecardresearch
 

Bigg Boss कपल पुनीश-बंदगी का नया गाना, टीजर में इस तरह दिखा रोमांस

पुनीश शर्मा और बंदगी कालरा पहली बार किसी म्‍यूजिक वीडियो में नजर आए हैं. इस गाने का टीजर लॉन्‍च किया गया है. इसमें दोनों रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं.

Advertisement
X
पुनीश शर्मा और बंदगी कालरा
पुनीश शर्मा और बंदगी कालरा

Advertisement

बिग बॉस 11 के कंटेस्‍टेंट रहे पुनीश शर्मा और बंदगी कालरा के बीच पनपा प्‍यार अब शादी के करीब पहुंचने को है. दोनों लंबे समय से लिव इन में रह रहे हैं. हाल ही में दोनों फिर चर्चा में आए हैं. वजह है इनका नया गाना, जिसका टीजर लॉन्‍च किया गया है.

3 माह से लिव-इन में रह रहीं बंदगी, पुनीश की फैमिली से मिलीं

पुनीश शर्मा और बंदगी कालरा डायरेक्‍टर मीट ब्रॉ के म्‍यूजिक वीडियो लव मी में नजर आएंगे. इसके टीजर में दोनों रोमांस करते नजर आ रहे हैं. ये दोनों का पहला म्‍यूजिक वीडियो है. जल्‍द ये वीडियो रिलीज होगा. बिग बॉस 11 के दौरान इस कपल ने टिप टिप बरसा पर डांस किया था.

बता दें कि समय के साथ पुनीश और बंदगी का रिश्‍ता मजबूत होता जा रहा है. मार्च में बंदगी ने दिल्ली में पुनीश के घर वालों से मुलाकात की थी. इस मुलाकात का मकसद रिश्ते को एक कदम आगे बढ़ाना था. बंदगी ने 'आज तक' से की खास बातचीत के दौरान कहा था, ''मैं अपना ससुराल देखने आई हूं. पुनीश के घर वालों से मिलने और यहां समय बिताना मेरा मकसद है. मेरी और पुनीश की शादी का फिलहाल कुछ तय नहीं है. हो सकता है कि इस साल के अंत में या अगले साल हो. ''

Advertisement

बंदगी ने बताया था, ''मैं और पुनीश पिछले तीन महीने से मुंबई में साथ रह रहे हैं. पुनीश मुंबई सेटल हो गए हैं. बिग बॉस के तीन महीने मिला दिए जाएं तो पिछले छह महीने से हम साथ में हैं. अब सिर्फ शादी का टैग लगना बाकी है. शादी के बाद सिर्फ नाम बदलेगा और कुछ नहीं.'

Advertisement
Advertisement