बिग बॉस सीजन 11 का हिस्सा रहीं साध्वी शिवानी दुर्गा को अस्पताल में भर्ती किया गया है. उन्हें सीने और बांयी बाजू में दर्द की शिकायत थी, जिसके बाद वह सीधे अस्तपाल पहुंचीं. सोशल मीडिया पर उनकी कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं जिनमें शिवानी को अस्पताल के बेड पर लेटे देखा जा सकता है.
उन्हें डॉक्टर ने ड्रिप लगाई है और तस्वीर में वह लेटी हुई नजर आ रही हैं. शिवानी दुर्गा बिग बॉस सीजन 11 में बस कुछ ही हफ्ते रही थीं और फिर एलिमिनेशन के तहत उन्हें बाहर कर दिया गया था. शिवानी की इस वायरल हो रही तस्वीर को उन्हीं के वैरिफाइड इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट किया गया है.
शेयर करने वाले ने तस्वीर के कैप्शन में लिखा, "शिवानी दुर्गा को पिछली रात सीने और बांयी बाजू में दर्द के चलते अस्पाल में भर्ती किया गया. अब वह वापस आ गई हैं. आराम करने से वह जल्द ही ठीक हो जाएंगी. आप सभी के आशीर्वाद की जरूरत है." बिग बॉस हाउस में रहने के दौरान दुर्गा पर कई तरह के आरोप लगे थे जिनमें से एक ये भी था कि वह काला जादू करती हैं.
View this post on Instagram
घर में रहने वाले कंटेस्टेंट्स ने शिवानी दुर्गा पर आरोप लगाते हुए कहा था कि वह शिल्पा शिंदे पर जादू कर देती हैं. बता दें कि शिल्पा शिंदे ही इस सीजन की विनर रही थीं और हिना खान फर्स्ट रनर अप बनी थीं. विवादित रिएलिटी टीवी शो बिग बॉस का अगला सीजन जल्द ही शुरू होने वाला है. इस शो के प्रोमो वीडियो आना शुरू हो चुके हैं.