scorecardresearch
 

हिना खान-विकास गुप्ता की दोस्ती में दरार, क्या प्रियांक शर्मा बने वजह?

मालूम हो कि विकास गुप्ता का पिछले दिनों प्रियंका शर्मा संग झगड़ा हुआ था. अब खबर है कि विकास गुप्ता की हिना खान संग भी लड़ाई हो गई है. दोनों के बीच बातचीत बंद है. जानें क्या है वजह.

Advertisement
X
हिना खान (फोटो: इंस्टाग्राम)
हिना खान (फोटो: इंस्टाग्राम)

Advertisement

बिग बॉस 11 कंटेस्टेंट विकास गुप्ता का पिछले दिनों प्रियंका शर्मा संग झगड़ा हुआ था. अब खबर है कि मास्टरमाइंड विकास गुप्ता की हिना खान संग भी लड़ाई हो गई है. दोनों के बीच बातचीत बंद है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विकास गुप्ता और हिना खान के बीच हुए झगड़े की वजह प्रियांक शर्मा को माना जा रहा है. सभी को मालूम है कि हिना खान और प्रियांक शर्मा अच्छे दोस्त हैं.

स्पॉटबॉय की रिपोर्ट के मुताबिक, हिना खान और विकास गुप्ता की दोस्ती में दरार का संकेत बॉक्स क्रिकेट लीग  (BCL) मैच के दौरान मिला. स्टेडियम में सभी ने नोटिस किया कि दोनों आपस में बात नहीं कर रहे थे. यहां तक कि उन्होंने एक-दूसरे को हैलो-हाय भी नहीं कहा. हिना खान और विकास गुप्ता एक-दूसरे के आमने-सामने भी आए, लेकिन उन्होंने एक-दूसरे से बात नहीं की. मैच के दौरान दोनों ने एक-दूजे से दूरी बनाकर रखी.

Advertisement

From clicking pictures of friends with fans to being clicked with them by Fans. It's surreal BUT from being 93 kgs and shooting from one angle to get one decent picture to 75 kgs and not having to care cause you know the pictures will be nice It's Priceless 😋 #Goa #Scenes #destinationwedding #vacation #parthsamthaan #roshniwadhwani #VikasGupta P.S. Surprise Coming Next Week #Lostsouls ,❤️

A post shared by Vikas Gupta (@lostboyjourney) on

स्टेडियम में मौजूद सभी लोगों ने ये नजारा देखा. कयास लगाए जा रहे हैं कि विकास और प्रियांक की लड़ाई में हिना ने अपने क्लोज फ्रेंड प्रियांक का साथ दिया. वैसे बिग बॉस 11 में हिना और विकास हमेशा ही लड़ते दिखे थे. लेकिन शो से निकलने के बाद हिना और विकास गुप्ता अच्छे दोस्त बन गए. वे आपस में पार्टी करते और कई सेलेब्रेशन में साथ नजर आए थे.

दूसरी तरफ, हिना खान और प्रियांक शर्मा की पिछले दिनों लव त्यागी से भी अनबन हुई है. लव ने हिना को इंस्टा पर अनफॉलो कर दिया है. बिग बॉस 11 के इन दोस्तों के रिश्ते आजकल नाजुक हालात से गुजर रहे हैं. अब देखना होगा इन सभी की बिगड़ी हुई दोस्ती में क्या पैचअप होता है? वैसे फैंस तो फिर से इन सभी को साथ में देखना ही पसंद करेंगे.

Advertisement

Advertisement
Advertisement