scorecardresearch
 

Bigg boss: पुरानी बात छेड़ने पर फूटा सपना का गुस्सा, पुनीश को कहा- भेड़िया

बिग बॉस के घर में उस समय सपना चौधरी का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया जब उनके किसी पुराने मामले का जिक्र किया गया.

Advertisement
X
सपना चौधरी : फोटो कलर्स
सपना चौधरी : फोटो कलर्स

बिग बॉस के घर में उस समय सपना चौधरी का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया जब उनके किसी पुराने मामले का जिक्र किया गया. बिग बॉस के ग्यारवें सीजन में सलमान खान की चेतावनी के बावजूद कंटेस्टेंट्स एक-दूसरे पर पर्सनल कमेन्ट करने की आदत बंद नहीं हुई है.

क्यों भड़की सपना चौधरी

आज के एपिसोड का एक प्रोमो चैनल के मेकर्स की ओर से जारी किया गया है. डेढ़ मिनट से कम एपिसोड में सपना का गुस्सा देखने लायक हैं. वो लगभग बिफर पड़ी हैं. दरअसल, बंदगी कालरा और पुनीश शर्मा एक-दूसरे के साथ सपना चौधरी के एक पुराने केस को लेकर बातचीत कर रहे थे. इसे सुनने के बाद सपना ने घर में जिस तरह हंगामा किया, बाखेड़ा खड़ा हो गया.

Bigg Boss:हिना खान का फिनाले में जाना पहले से तय, कॉन्ट्रेक्ट में लिखी है शर्त?

Advertisement

सपना ने इसे गलत बात कहा. सपना ने कहा- गलत बात है. उनको क्या हक़ बनाता है मेरे बारे में बात करने का. वो जानते हैं कि मैं क्या हूं क्या नहीं हूं.' शिल्पा शिंदे ने कहा ये बातें तो अखबार में भी छपी हैं. शिल्पा के इस बचाव पर सपना और भड़क गई. इस दौरान सपना ने पुनीश को भेड़िया तक कह डाला.

सब्यसाची ने बताया ये तीन कंटेस्टेंट जाएंगे Bigg boss के टॉप-3 में

क्या इस केस पर भड़कीं सपना चौधरी

सपना हरियाणा की मशहूर रागिनी डांसर हैं. पुनीश और बंदगी, सपना के जिस केस के बारे में बात कर रहे थे वह उनके एक स्टेज शो का है. आरोप है कि सपना ने स्टेज शो के दौरान दलित समाज पर एक विवादित गाना गाया. इस पर काफी विवाद हुआ और सोशल मीडिया पर सपना की खूब ट्रोलिंग भी हुई. मामला कोर्ट तक पहुंचा. सपना की खूब आलोचना हुई. कथित तौर पर इन बातों से आहत होकर सपना ने जहर खाकर खुदखुशी करने की कोशिश भी की थी.

Advertisement
Advertisement