scorecardresearch
 

Bigg Boss 11: हिना खान बनीं घर की नई कैप्टन

विकास गुप्ता के बाद अब हिना खान कैप्टन के तौर पर बिग बॉस के घर को संभालेंगी. लेकिन कुछ चुनौतियां भी उनके सामने होंगी.

Advertisement
X
हिना खान
हिना खान

Advertisement

टीवी की पॉपुलर बहू हिना खान बिग बॉस के घर की नई कैप्टन बन गई हैं. उन्होंने कैप्टेंसी के लिए अपना नाम दिया था. हिना को विकास गुप्ता से रिप्लेस किया गया. पिछले हफ्ते विकास लग्जरी बजट टास्क के दौरान पुनीष शर्मा से हाथापाई कर बैठे थे. अब उन्हें पूरे सीजन के लिए कैप्टेंसी से निष्कासित किया गया है.

पिछली रात अर्शी खान और हिना खान के बीच जबरदस्त हंगामा हुआ था. इसके बाद अर्शी को कालकोठरी में डाल दिया गया. इससे अर्शी इतनी खफा हो गईं कि उन्होंने हिना को मां की गाली दे दी. हिना ने भी अर्शी को 'घटिया औरत' कहा. अर्शी और हिना में गरमागरम बहस भी हुई.

Bigg Boss: पुनीष शर्मा शर्मा ने बंदगी से कहा- अपने बॉयफ्रेंड को छोड़ दो

बता दें कि हिना खान बिग बॉस के इस सीजन में सबसे ज्यादा फीस पाने वाली कंटेस्टेंट हैं. हिना खान सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता में 7 साल त‍क नजर आईं थी, इस सीरियल की बदौलत इंडस्ट्री में उन्हें अच्छी खासी पहचान मिली. इसके बाद वह रियलिटी शो खतरों के खि‍लाड़ी में भी नजर आईं, इस शो के लिए भी हिना को अच्छी खासी फीस मिली. और अब बिग बॉस के जरिए उनकी कलर्स के साथ डील हुई है. बिग बॉस के शो में अपने बयानों से तहलका मचा रहीं हिना खान को इस शो में रहने के लिए 7 से 8 लाख रुपये अदा किए जा रहे हैं.

Advertisement

Bigg Boss 11: हर हफ्ते 8 लाख मिल रहे हैं हिना को, जानें शिल्पा और विकास की फीस

इधर, खबर है कि प्रियांक शर्मा एक बार फिर बिग बॉस में एंट्री करने जा रहे हैं. घर का नियम तोड़ने को लेकर घर से बेघर हुए प्रियांक शो पर वाइल्ड कार्ड द्वारा एंट्री कर सकते हैं.विकास गुप्ता और आकाश डडलानी के झगड़े में विकास को सपोर्ट करते हुए प्रियांक ने आकाश को धक्का दे दिया था. घर में हिंसा करने को लेकर बिग बॉस के घर से बाहर का रास्ता दिखा दिया था. अब खबर है कि प्रियांक जल्द ही इस शो पर वाइल्ड कार्ड एंट्री कर सकते हैं. प्रिंयाक ने इसकी पुष्टि मुंबई मिरर को दिए गए एक बयान में कर भी दी है.

Advertisement
Advertisement