scorecardresearch
 

BIGG BOSS 11: स्मोकिंग रूम में सब्यसाची और लव ने किया किस?

बिग बॉस के घर में रोज कुछ नया होता रहता है. खबरों की माने तो स्मोकिंग रूम में सब्यसाची सतपथी और लव त्यागी को किस करते हुए देखा गया है.

Advertisement
X
सब्यसाची सतपथी, लव त्यागी
सब्यसाची सतपथी, लव त्यागी

Advertisement

बिग बॉस के घर में हाल ही में चारों पड़ोसियों ने एंट्री ली है. लव त्यागी, सब्यसाची सतपथी, मेहजबी और लुसिंडा एक मनगढंत कहानी के साथ घर में आए हैं. घर में रोज कुछ नया होता रहता है. लड़ाइयां तो वहां आम बात हो गई है.

अब खबरों की माने तो लव और सब्यसाची को स्मोकिंग रुम में किस, करते हुए देखा गया. हालांकि यह बात अभी कंफर्म नहीं है, लेकिन बिजनेस ऑफ सिनेमा की माने तो दोनों ने स्मोकिंग रूम में ऐसा किया है. आने वाले एपिसोड में लव को बहुत गुस्से में भी देखा जाएगा.

रिपोर्ट्स केम मुताबिक, लव और सब्यसाची स्मोकिंग रूम में एक-दूसरे से बात करते हुए समय बिताएंगे, तभी घरवालों को लगेगा कि दोनों में कुछ चल रहा है. फिर घर में से कोई यह दावा करेगा कि दोनों ने एक-दूसरे को किस किया है.

Advertisement

BIGG BOSS 11: सब्यसाची ने उमराव जान के गाने पर लगाए ठुमके, देखें VIDEO

जब लव और सब्यसाची यह सुनेंगे तब दोनों बहुत गुस्से में आ जाएंगे. लगता है आने वाले एपिसोड्स में भी लड़ाइयां थमने वाली नहीं हैं.

हालांकि ऐसा नहीं है कि घर में सिर्फ लड़ाई ही हो रही है. शुक्रवार को टेलिकास्ट होने वाले एपिसोड में वो फिल्म 'उमराव जान' के गाने 'दिल चीज क्या हैं' में ठुमके लगाते नजर आएंगे.

उनका यह डांस देख घरवाले बहुत हंस रहे थे. सपना को तो इतना मजा आया कि वो हंसते हंसते जमीन पर ही बैठ गईं. इसमें कोई शक नहीं है कि सब्यसाची एक दमदार कंटेस्टेंट हैं. उन्होंने बिग बॉस के स्टेज पर अपने बारे में बिना किसी संकोच के बताया था कि, मैं बाइसेक्सुअल हूं और मुझे फर्क नहीं पड़ता कि लोग मेरे बारे में क्या सोचते हैं. उन्होंने घर में भले ही आम आदमी की तरह एंट्री ली थी, लेकिन ओडिसा टेलिविजन पर वह बहुत पॉपुलर हैं. उन्होंने वहां बहुत से कुकिंग शो होस्ट किया है.

Bigg Boss 11: अर्शी ने किया हितेन को KISS, विकास बने घर के पहले कैप्टन

आपको बता दें कि गुरुवार के एपिसोड में विकास गुप्ता को कप्तान चुना गया है. घरवालों ने पहले हिना खान और पुनीश शर्मा को कप्तानी का दावेदार चुना था. उसके बाद चारों पड़ोसियों से कहा गया कि वो हिना और पुनीश में से एक को कप्तानी की दावेदारी से हटा कर किसी और को चुने. इस पर पड़ोसियों ने विकास को चुना.

Advertisement

कप्तानी के टास्क में घरवालों को अपने फेवरेट कंटेस्टेंट को जीताने के लिए अपने सामान को दाव पर लगाना था. विकास के समर्थन में ज्यादा लोग थे और उन्होंने उनके लिए अपने सामान दान कर दिए.

हिना खान को पीछे छोड़ बिग बॉस के पहले कप्तान बनेंगे विकास गुप्ता !

वहीं घर में अर्शी खान और शिल्पा शिंदे में अनबन हो गई है. दरअसल शिल्पा कप्तानी के लिए हिना को चुन रही थीं, उनकी इस बात से अर्शी नाराज हो गईं और विकास को सपोर्ट करने लगीं.

Advertisement
Advertisement