बिग बॉस के वीकेंड वॉर में इस बार मीका सिंह अपनी आवाज का जादू बिखेरते नजर आएंगे. लेकिन जब मीका बिग बॉस में बतौर मेहमान पहुंचे तो उन्हें सलमान ने घरवालों की तरह एक टास्क दे दिया. इस टास्क में सिंगर मीका को इमोजी आइकन देखकर गाने पहचानने थे.
.@BeingSalmanKhan and @MikaSingh have a fun time guessing the songs through emoticons! Watch them tonight at 9 PM on #WeekendKaVaar. #BBSneakPeek pic.twitter.com/t5y9iU7qag
— Bigg Boss (@BiggBoss) December 24, 2017
पहला गाना इस टास्क में 'बार बार देखो हजार बार देखो...', दूसरा गाना 'तेनू काला चश्मा जचदा' और तीसरा गाना सलमान की सुपरहिट फिल्म सुल्तान से 'जग घुमया थारे जैसा न कोई'. इन सभी गानों को मीका ने पहचानने के साथ गाया भी.
.@MikaSingh ke Santa bann kar aane se bana #BB11 ke ghar ka Christmas dhamakedaar! Catch all the drama tonight at 9 PM on #WeekendKaVaar. #BBSneakPeek pic.twitter.com/iQL61QqAmu
— COLORS (@ColorsTV) December 24, 2017
अर्शी के जाने के बाद घर में काफी शांति छाई है, ऐसे में मीका सिंह के गानों का तड़का घर में रौनक लाने के लिए काफी है. सलमान भी मीका के साथ कई डांस स्टेप करते दिखाई दिए. अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट करते हुए मीका सिंह ने सलमान खान की तारीफ में लिखा... भाई तो भाई है.
Bhai is bhai :) @beingsalmankhan ...watch me tomo in -#bigboss
छाया है इन दिनों टाइगर का क्रेज
5 साल बाद भी टाइगर का क्रेज दर्शकों के दिलों में कम नहीं हुआ है. हालांकि बॉक्स ऑफिस पर करीब 40 करोड़ के ओपनिंग डे प्रीडिक्शन का आंकड़ा तो फिल्म नहीं छू पाई लेकिन पहले दिन फिल्म ने 33.75 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. इस तरह पहले ही दिन से टाइगर जिंदा है ने साल का सबसे बड़ा ओपनिंग रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. सलमान की फिल्म ने कई बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.