scorecardresearch
 

Bigg Boss: पुनीष शर्मा ने बंदगी से कहा- अपने बॉयफ्रेंड को छोड़ दो

बिग बॉस के घर में कंटेस्टेंट के बीच प्यार पनपना नई बात नहीं है. इस बार रोमांस चल रहा है पुनीष शर्मा और बंदगी कालरा के बीच में.

Advertisement
X
Picture courtesy: Voot
Picture courtesy: Voot

Advertisement

बिग बॉस-11 के घर में एक नई लव स्टोरी पहन रही है. एक नया रिश्ता बनने वाला है. बात हो रही है पुनीष शर्मा और बंदगी कालरा की. दिवाली सेलिब्रेशन के बाद देर रात को जहां बाकी कंटेस्टेंट सो गए, वहीं पुनीष और बंदगी अपने रिश्ते के फ्यूचर पर बात करते रहे.

रात को करीब 2.15 बजे पुनीष ने जब बंदगी से दिवाली गिफ्ट मांगा तो बंदगी ने इस टॉपिक को खूबसूरती के साथ बदल दिया. पुनीष ने बंदगी से कहा कि वह वादा करे कि उसे कभी डिच नहीं करेगी. लेकिन बंदगी तो पहले से ही टीवी प्रोड्यूसर डेनिस नागपाल के साथ रिलेशनशिप में है. वह अपने इस रिश्ते के परिणाम को ले‍कर परेशान है. पुनीष ने बंदगी के बॉयफ्रेंड के बारे में कहा कि वह कोई महान इंसान नहीं है. वह अपने इस रिश्ते को खत्म कर दे. बंदगी ने कहा कि वह अपने बॉयफ्रेंड के रिएक्शन को लेकर चिंतित है. तब पुनीष ने उससे कहा कि वह अपने बॉयफ्रेंड के प्रति जवाबदेय नहीं है. वह उसकी पत्नी नहीं, गर्लफ्रेंड है.

Advertisement

Bigg Boss 11: हर हफ्ते 8 लाख मिल रहे हैं हिना को, जानें शिल्पा और विकास की फीस

पुनीष ने बंदगी को भरोसा दिलाया है कि सब ठीक होगा. वह उसकी देखभाल करेगा. पुनीष ने गुस्से में कहा, 'आने दो उसे, डरना क्यों है, मैं किस लिए हूं, मेरे साथ रहोगी फिर तुम.' अब आगे इस लव स्टोरी को देखना दिलचस्प होगा. दोनों एक-दूसरे के प्यार में दीवाने हो गए हैं.

Bigg Boss 11: हाथापाई तक पहुंचा शि‍ल्पा शिंदे-विकास का झगड़ा, हिना ने भी दि‍खाए अपने रंग

इधर, खबर है कि प्रियांक शर्मा एक बार फिर बिग बॉस में एंट्री करने जा रहे हैं. घर का नियम तोड़ने को लेकर घर से बेघर हुए प्रियांक शो पर वाइल्ड कार्ड द्वारा एंट्री कर सकते हैं.विकास गुप्ता और आकाश डडलानी के झगड़े में विकास को सपोर्ट करते हुए प्रियांक ने आकाश को धक्का दे दिया था. घर में हिंसा करने को लेकर बिग बॉस के घर से बाहर का रास्ता दिखा दिया था. अब खबर है कि प्रियांक जल्द ही इस शो पर वाइल्ड कार्ड एंट्री कर सकते हैं. प्रिंयाक ने इसकी पुष्टि मुंबई मिरर को दिए गए एक बयान में कर भी दी है.

Advertisement
Advertisement