scorecardresearch
 

देओल तिकड़ी के साथ दिखेंगी सपना चौधरी, फिल्म में स्पेशल डांस नंबर

बॉलीवुड की देओल तिकड़ी जल्द ही अपनी आने वाली फिल्म यमला, पगला दीवाना 3 से दर्शकों को एंटरटेन करने की तैयारी में है. खबरों की मानें तो इस फिल्म में बिग बॉस फेम सपना चौधरी स्पेशल डांस नंबर करती नजर आएंगी.

Advertisement
X
यमला पगला दीवाना टीम, सपना चौधरी
यमला पगला दीवाना टीम, सपना चौधरी

Advertisement

बॉलीवुड की देओल तिकड़ी जल्द ही अपनी आने वाली फिल्म यमला, पगला दीवाना 3 से दर्शकों को एंटरटेन करने की तैयारी में है. खबरों की मानें तो इस फिल्म में बिग बॉस फेम सपना चौधरी स्पेशल डांस नंबर करती नजर आएंगी. सपना चौधरी फेमस हरियाणवी डांसर है.

खबरों के मुताबिक सपना चौधरी से डेट और लोकेशन को लेकर सारी बातें फाइनल हो गईं हैं. जल्द वे इस गाने की शूटिंग करेंगी. बता दें फिल्म यमला, पगला दीवाना 3 में सलमान खान भी दिखाई देंगे. कहा जा रहा है कि इस कॉमेडी फिल्म के लिए धर्मेंद्र ने सलमान को एक डांस नंबर करने के लिए अप्रोच किया था जिसके लिए सलमान ने बिना इस फिल्म में काम करने का मन बना लिया है.

सपना चौधरी को देखने बेकाबू हुई भीड़, भड़के लोगों ने फेंके पत्थर

Advertisement

बता दें बिग बॉस से लौटने के बाद डांसर सपना चौधरी की पॉपुलैरिटी और भी बढ़ गई है. हाल ही में मध्य प्रदेश के मुरैना में एक शो के दौरान सपना को देखने भीड़ उमड़ी. आलम यह था कि पुलिस को भीड़ काबू करने के लिए लाठीचार्ज तक करना पड़ा. सपना का डांस प्रोग्राम मुरैना के दुबे मैरिज गार्डन में रखा गया था. यहां हजार रुपये का टिकट लेकर उन्हें लोग देखें पहुंचे थे. देखते ही गार्डन के बाहर भारी भीड़ जमा हो गई.

Advertisement
Advertisement