सलमान खान-कटरीना कैफ स्टारर फिल्म 'टाइगर जिंदा है' का दूसरा गाना 'दिल दिया गल्ला' शनिवार को रिलीज किया गया. यह एक रोमांटिक नंबर है. 'बिग बॉस 11' के शनिवार के एपिसोड में कटरीना फिल्म के प्रमोशन के लिए आई थीं. वहां इस गाने का टीजर दिखाया गया. इसे 10 घंटे में करीब 40 लाख बार देखा जा चुका है.
इसके पहले रिलीज हुआ गाना 'स्वैग से स्वागत' एक डांस नंबर था, लेकिन अब बारी है सलमान और कैट का रोमांस देखने की. 'दिल दिया गल्ला' को आतिफ असलम ने गाया है और म्यूजिक दिया है विशाल-शेखर ने. गाने को इरशाद कामिल ने लिखा है और वैभवी मर्चेंट ने इसे कोरियोग्राफ किया है.
गाने के बारे में डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने कहा- 'यह एक रोमांटिक ट्रैक है, जो मैच्योर लव स्टोरी को दिखाता है. हमने इस गाने को पुराने स्टाइल में शूट किया है ताकि दो मैच्योर लोगों के प्यार को फ्रेश तरीके से दिखाया जा सके. यह क्लासिक यश चोपड़ा गाना जैसा है.'सलमान से पीछे हुए कई सितारे, डेढ़ करोड़ से ज्यादा बार देखा गया 'टाइगर' का ट्रेलर
इस गाने की शूटिंग टफ लोकेशन पर हुई है. अली ने कहा- 'गाने की शूटिंग आल्प्स के उन इलाकों में हुई है, जहां रहना कठिन है. गाने की सबसे अच्छी बात बर्फ पर कटरीना का चित्र है. हमें उस झील में शूटिंग करनी पड़ी और सलमान ने उसे कैनवास में बदल दिया था.' आपको बता दें कि यह फिल्म इस साल 22 दिसंबर को रिलीज होगी.
देखें गाना: