scorecardresearch
 

महीने में कभी-कभार होती थी जसलीन से मुलाकात, अनूप ने बताया रिश्तों का सच

भजन सम्राट अनूप जलोटा इस वीकेंड का वार में बिग बॉस हाउस से बाहर हो गए. वह अपनी पार्टनर जसलीन मथारू के साथ घर में पहुंचे थे.

Advertisement
X
अनूप जलोटा और जसलीन मथारू
अनूप जलोटा और जसलीन मथारू

Advertisement

बिग बॉस सीजन 12 के वीकेंड का वार में इस बार एक नहीं बल्कि दो एलिमिनेशन हुए. अब तक काफी सुर्खियां बटोर चुके भजन सम्राट अनूप जलोटा जहां घर से बेघर हो गए वहीं सबा खान को भी बिग बॉस ने बाहर का रास्ता दिखा दिया. बिग बॉस हाउस से बाहर आने के बाद अनूप जलोटा ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए.

जसलीन के बारे में अनूप ने कहा, "हमारा रिश्ता बहुत पवित्र और संगीतमय है और मुझे लगता है कि यह प्रेम से कहीं ऊपर है." भजन सम्राट ने कहा, "मेरा जसलीन के साथ रिश्ता फिजिकल नहीं बल्कि स्प्रिचुअल (रुहानी) है. शो के बाहर हम एक दूसरे के घर चंद बार ही गए हैं." उन्होंने कहा, "जसलीन मेरी स्टूडेंट है. जसलीन के पिता मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं और जसलीन मेरी बहुत अच्छी म्यूजिकल फ्रेंड हैं."

Advertisement

अनूप ने कहा, "हमारा उससे म्यूजिकल रिलेशनशिप है. यह कोई फिजिकल रिलेशनशिप नहीं है. जब भी हम साथ होते तो बातें करते और साथ वक्त बिताते, और मैं यकीन के साथ कह सकता हूं कि हमारा बॉन्ड मजबूत हुआ है."

इसके पहले भी अनूप जलोटा को एलिमिनेट करते हुए सीक्रेट रूम में रखा गया था. लेकिन बिग बॉस के ट्व‍िटर हैंडल पर उनके बेघर होने की ऑफिशियल घोषणा कर दी गई है. लेकिन अनूप जलोटा के बेघर होते ही कई सवाल खड़े हो गए हैं.

क्या फिक्स थी अनूप की मौजूदगी?

अनूप जलोट का बिग बॉस से जाना लगभग तय माना जा रहा था. खबरों के मुताबिक अनूप जलोटा शो से इसलिए बाहर हुए हैं क्योंकि शो से उनका कॉन्ट्रैक्ट 26 अक्टूबर तक का ही था और वो अब खत्म हो चुका है. उन्होंने बिग बॉस के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन करने से पहले ही कुछ इंटरनेशनल कॉन्ट्रैक्ट साइन कर लिए थे.

Advertisement
Advertisement