scorecardresearch
 

BB12: सीक्रेट रूम में अनूप जलोटा, रख रहे हैं जसलीन पर नजर

बिग बॉस 12 में इस हफ्ते कोई भी कंटेस्टेंट एलिमिनेट नहीं हुआ. हालांकि सलमान ने काफी देर तक दर्शकों को असमंजस में रखा कि अनूप जलोटा घर से बेघर हो रहे हैं.

Advertisement
X
अनूप जलोटा
अनूप जलोटा

Advertisement

बिग बॉस 12 में रविवार के एपिसोड में सलमान खान ने अनूप जलोटा के घर से बेघर होने की बात कही. हालांकि बाद में उन्होंने बताया कि अनूप बाहर नहीं हो रहे हैं. बल्कि वे सीक्रेट रूम में सुरक्षित रहेंगे और घर के सभी सदस्यों पर नजर रखेंगे. हालांकि जलोटा के घर से निकलने के बाद कई सदस्यों को दुख भी हुआ.

जसलीन मथारू (जो कि अनूप जलोटा की प्रेमिका हैं) घर के भीतर अनूप जलोटा को मिस करती नजर आईं. इससे पहले ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि जलोटा का घर में सफर फिक्स है. रविवार के एपिसोड में जसलीन के बाद भारती स‍िंह भी अनूप जलोटा के साथ डांस करती हैं. ज‍िसे देखकर घरवालों की हंसी नहीं रुकती. भारती का रोमांस सलमान खान के साथ भी नजर आया.

Advertisement

वहीं इस बार वीकेंड के वार में सबसे ज्यादा चर्चा में नेहा पेंडसे का पोल डांस रहा. नेहा की घर में एंट्री हुई थी तब से ये अंदाजा लगाया जा रहा था कि नेहा का पोल डांस शो में जरूर द‍िखाया जाएगा. वैसे इससे पहले सनी ल‍ियोनी ने पोल डांस किया था.

Advertisement
Advertisement