बिग बॉस-12 में श्रीसंत और सोमी खान के बीच की लड़ाई बढ़ती जा रही है. एक तरफ जहां श्रीसंत घर छोड़ने की जिद पर अड़े हैं. घरवाले उन्हें मनाने की कोशिश में लगे पड़े हैं. दूसरी तरफ बाकी कंटेस्टेंट के बीच भी इस विवाद पर बहस शुरू हो गई है. वे भी श्रीसंत के झगड़े में कूद रहे हैं.
बिग बॉस का नया प्रोमो जारी हुआ है. जिसमें दिखाया है कि घरवाले श्रीसंत को घर ना छोड़ने को कह रहे हैं. बिग बॉस हाउस का पूरा माहौल नेगेटिव हो गया है. श्रीसंत और सोमी के झगड़े में बिहारी बाबू दीपक ठाकुर भी कूद पड़े हैं. वे सोमी पर निशाना साधते हैं. बाकी घरवाले दीपक को इस विवाद में ना पड़ने को कहते हैं. दीपक कहते हैं ''जब श्रीसंत ने परवरिश की बात की, तो फिर सोमी ने भी तो यही बात बोली.''
.@sreesanth36 ade hain #BB12 house chhodne ki zidd par! Kya housemates kar paaenge unka irada change? #BiggBoss12 pic.twitter.com/OYCDwoJ6Zf
— COLORS (@ColorsTV) September 19, 2018
किचन एरिया में कृ़ति और सोमी के बीच लड़ाई शुरू होती है. दीपिका कक्कड़ दोनों को समझाने की कोशिश करती हैं. नेहा पेंडसे पठान सिस्टर्स सोमी और सबा को समझाती हैं कि नेगेटिविटी से तकलीफ हो रही है. तो ऐसा मत करो. नेगेटिविटी से मजा आ रहा है क्या?
Will this be @sreesanth36 's last night in the #BB12 house? Janne ke liye dekhiye #BiggBoss12 tonight at 9 PM!@iamappyfizz @oppomobileindia @TheGarnierMan @letsdroom pic.twitter.com/m9p3rHa8st
— COLORS (@ColorsTV) September 19, 2018
किस बात पर हुआ सोमी-श्रीसंत का झगड़ा?
श्रीसंत और सोमी के बीच तब मामला बिगड़ा जब सोमी ने शिवाशीष संग घरवालों के साथ प्रैंक किया. मजाक में दोनों ने लड़ाई करने का नाटक किया. ये हरकत श्रीसंत को बिल्कुल पसंद नहीं आई. फिर जब श्रीसंत की वजह से घरवालों का लग्जरी बजट टास्क रद्द हुआ तो सोमी चुप नहीं बैठी. उन्होंने श्रीसंत को जिम्मेदार ठहराया. जिसके बाद श्रीसंत ने सोमी की परवरिश पर सवाल उठाया. गुस्से में सोमी ने भी श्रीसंत को कहा कि आपकी परवरिश सबसे गंदी है. तब से दोनों के बीच घमासान जारी है.