scorecardresearch
 

BB12: नेहा पेंडसे होंगी घर की नई कैप्टन, कल आएंगे आयुष्मान-तब्बू

बिग बॉस सीजन 12 के शुक्रवार के एपिसोड में उर्वशी लगातार दीपक ठाकुर को संभालती रहीं लेकिन बावजूद इसके वह सबा से बुरी तरह झगड़ गए. हालांकि यह पहली बार नहीं है जब सबा का घर में किसी से झगड़ा हुआ हो.

Advertisement
X
नेहा पेंडसे (फोटो सोर्सः ट्विटर)
नेहा पेंडसे (फोटो सोर्सः ट्विटर)

Advertisement

बिग बॉस सीजन 12 में घर को नया कैप्टन मिल गया है. घरवालों ने नेहा पेंडसे को अपना नया कैप्टन चुना. उनके  मुकाबले करणवीर को कम वोट मिले. शनिवार को वीकेंड का वार मेें आयुष्मान खुराना और तब्बू घर में एंट्री करेंगे.

दीपक ठाकुर और सबा के बीच झगड़ा हो गया. असल में दीपक दिन के वक्त घर में सो रहे थे तभी खान बहनों में से एक (सोमी खान) ने दीपक को कुकड़ू-कू करके जगा दिया. हड़बड़ाहट में दीपक ने सोमी के गले में पड़ा स्कार्फ खींच दिया जिससे सोमी से ज्यादा सबा भड़क गईं. सबा के लगातार चिल्लाने से सोमी भावुक हो गईं और कंबल में छिपकर रोने लगीं.

यह सब देखकर दीपक को अपनी गलती का अहसास हुआ और उन्होंने आकर सोमी से अपनी गलती के लिए माफी मांगी. दीपक ने कहा कि उनका इरादा सोमी को भावुक करने का नहीं था. इसके बाद सोमी शांत हो गईं लेकिन कुछ ही देर बाद सबा आकर दीपक से भिड़ गईं. सबा ने तर्क दिया कि इस घर में सभी को गलती करके सॉरी बोलने और महान बन जाने की आदत सी हो गई है.

Advertisement

उधर दीपक लगातार यह बात कहते रहे कि उन्होंने जान बूझकर ऐसा नहीं किया था और वह अपनी गलती के लिए माफी मांग चुके हैं. उर्वशी ने जब दीपक को रोकने की कोशिश की तो दीपक उर्वशी से भी भिड़ गए. उन्होंने अपनी पार्टनर से कहा कि वह इस घर में उनके हिसाब से नहीं चलने वाले हैं. दीपक ने उर्वशी पर चिल्लाते हुए कहा कि दुनिया को कैसे पता चलेगा यदि वह अपनी बात ही नहीं रखेंगे.

Advertisement
Advertisement