scorecardresearch
 

बिग बॉस 12: अनूप-जलसीन के सपोर्ट में आए ये दिग्गज कलाकार

सिंगर सोनू निगम और गजल गायक तलत अजीज बिग बॉस सीजन 12 में जोड़ी के तौर पर पहुंचे भजन सम्राट अनूप जलोटा और उनकी स्टूडेंट/लवर जसलीन मथारू के समर्थन में आ गए हैं.

Advertisement
X
अनूप जलोटा और तलत अजीज (दाएं), सोनू निगम (बाएं)
अनूप जलोटा और तलत अजीज (दाएं), सोनू निगम (बाएं)

Advertisement

अनूप जलोटा और उनकी स्टूडेंट/लवर जसलीन मथारू की जोड़ी बिग बॉस सीजन 12 की सबसे चर्चित और विवादित जोड़ी बन चुकी है. शो में एंट्री के बाद अनूप ने यह खुलासा किया कि वह अपनी स्टूडेंट के साथ लंबे वक्त से रिलेशनशिप में हैं और दोनों चाहते थे कि इस शो के माध्यम से इस राज पर से पर्दा उठाया जाए. शो में एंट्री के बाद से ही दोनों सुर्खियों में बने हुए हैं.

अनूप और जसलीन को इंटरनेट पर खूब ट्रोल किया गया. यहां तक कि जसलीन के पिता भी उनसे निराश नजर आए लेकिन अब कुछ ऐसे लोगों के नाम सामने आए हैं जो अनूप के जसलीन संग रिलेशनशिप पर उनका सपोर्ट कर रहे हैं. जी हां, मशहूर गजल गायक तलत अजीज और पॉपुलर गायक सोनू निगम से अनूप जलोटा और उनके रिश्ते का समर्थन किया है.

Advertisement

एक फेसबुक पोस्ट में तलत अजीज ने लिखा, "अनूप जलोटा पिछले 40 साल से मेरे दोस्त हैं इसलिए मैं कुछ बातें यहां कहना चाहूंगा. सबसे पहले तो यह कि अनूप एक आदर्श पिता, भाई और एक मददगार दोस्त रहे हैं. वह तमाम गायकों के लिए प्रेरणा का स्त्रोत रहे हैं."

तलत ने लिखा, "आज मैं उनके बारे में लोगों की निगेटिव प्रतिक्रिया देखता हूं क्योंकि वह अपनी निजी जिंदगी के एक अध्याय को लेकर एक टीवी शो पर आ गए हैं. मैं महसूस करता हूं कि यह जाहिर तौर पर उनका विशेषाधिकार है. ऐसा करने का उन्हें पूरा हक है जब तक कि वह किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा रहे हैं." तलत ने अनूप को इसके लिए बेस्ट ऑफ लक भी कहा.

क्या बोले सोनू निगम:

इस बारे में सोनू निगम ने कहा, "यह आपराधिक है. किसी ऐसे शख्स के बारे में बेरहम हो जाना जिसकी वजह से आपके परिवार ने पिछले 40 सालों में सारे धार्मिक कार्यक्रमों को इंजॉय किया है. उनके भले की कामना करता हूं. प्यार और सम्मान अनूप जी और तलत जी के लिए.

Advertisement
Advertisement