scorecardresearch
 

Bigg Boss: प्रीमियर से पहले कंटेस्टेंट का ड्रामा, वोटिंग शुरू

प्रीमियर से पहले बिग बॉस का फैन्स को तोहफा. पहली एलिमिनेशन से पहले ही कंटेस्टेंट के लिए शुरू की वूट पर वोटिंग. आउटहाउस में पहुंची कंटस्टेंट की कैट फाइट भी शुरू.

Advertisement
X
बिग बॉस 12
बिग बॉस 12

Advertisement

टीवी की दुनिया के सबसे बड़े रियलिटी शो बिग बॉस के नए सीजन के ऑन एयर होने को महज एक दिन बाकी है और फैन्स का क्रेज चरम पर पहुंच चुका है. फैन्स का उत्साह देखते हुए बिग बॉस एक बड़ा सरप्राइज लेकर आई है. बिग बॉस 12 कंटेस्टेंट की वोटिंग के लिए शो शुरू होने से पहले ही वोटिंग प्रोसेस शुरू कर दिया गया है. जानें, कैसे...

बिग बॉस इस बार शो के प्रीमियर से पहले एक फैन्स को दिलचस्प पावर दे रहे हैं. बिग बॉस के घर में एंट्री से पहले बिग बॉस के घर के बाहर एक आउट हाउस बनाया गया है. इस हाउस में पहले ही कंटेस्टेंट को एंट्री मिल चुकी है. अब ये कंटेस्टेंट आदेशानुसार एक के बाद एक टास्क परफॉर्म करेंगे. जिसका टास्क फैन्स को एंटरटेनिंग लगेगा या जो भी कंटेस्टेंट दर्शकों मजेदार लगेगा वह उसके लिए वोट कर सकते हैं. आउटहाउस में जिस कंटेस्टेंट को अच्छे वोट्स मिलेंगे उसकी ही बिग बॉस के घर में एंट्री होगी.

Advertisement

अब कंटेस्टेंट को वोट करने के लिए दर्शकों को एलिमिनेशन तक का इंतजार नहीं करना पड़ेगा. अब जिस कंटेस्टेंट को दर्शका बिग बॉस के घर के अंदर देखना चाहते हैं उसे ही एंट्री दिलवा सकते हैं.

कैसे करनी होगी वोटिंग?

दर्शक इसके लिए VOOT पर लॉग इन करेंगे. इसके बाद Outhouse Taala Khol नाम से बने सेक्शन को क्लि‍क करके इस आउटहाउस में शामिल हुए कंटेस्टेंट को देख सकते हैं. कंटेस्टेंट में फिल्हाल चार लड़कियां नजर आ रही हैं और इसकी के साथ आउटहाउस जल्द ही फाइटआउट में तबदील होता हुआ भी नजर आ सकता है. क्योंकि प्लानिंग और प्लॉटिंग का खेल अब शुरू हो चुका है. वूट पर इन फीमेल कंटेस्टेंट की कैटफाइट पर मजेदार कैप्शन भी दिया गया है, जो कि है- हैलो फ्रैंड्स, ड्रामा देख लो....'

नीचे दिए गए लिंक पर देखें आउटहाउस की कंटेस्टेंट की चिटचैट या फिर कैट फाइट...

https://www.voot.com/shows/bigg-boss-s12/12/602865/hello-friends-drama-dekh-lo/627726

Advertisement
Advertisement