बिग बॉस 12 के कंटेस्टेंट रहे शिवाशिष मिश्रा अपनी बेबाकी के लिए जाने जाते हैं. लेकिन इस समय वो मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं. शिवाशीष मिश्रा दुखी हैं, क्योंकि उनके पिता अब नहीं रहे. कल (2 सितंबर) को उन्होंने इस बात की जानकारी दी कि उनके पापा नहीं रहे.
शिवाशीष ने सोशल मीडिया पर अपने पापा की तस्वीर शेयर करते हुए इमोशनल नोट लिखा. हालांकि अभी तक ये पता नहीं चल पाया है कि शिवाशीष के पापा का निधन कब और कैसे हुए?
शिवाशीष ने लिखा- "उन्होंने मुझे नहीं बताया कि कैसे जीना है, इसके बजाय वो जिये. RIPपापा! मेरी प्रेरणा, मेरा लक्ष्य, हमेशा और हमेशा के लिए मेरे दिल में. जय श्री महकलेश्वर."
शिवाशीष मिश्रा के पापा को कई टीवी सितारों ने श्रद्धांजलि दी. श्रीसंत, करणवीर बोहरा, रोमिल चौधरी और दीपक ठाकुर समेत सितारों ने दुख व्यक्त किया.
श्रीसंत ने लिखा- मैसेजों के माध्यम से अपनी भावना व्यक्त नहीं कर सकता. मैं कह सकता हूं कि तुम वास्तव में एक मजबूत व्यक्ति हो. तुम्हारा दिल बेहद अच्छा है. तुम्हारे पिता का आशीर्वाद तुम्हारे साथ है. मजबूत बनो. पैरेंट्स हमारे असल में भगवान है. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे. तुम अपने परिवार के लिए बेस्ट इंसान हो.
View this post on Instagram
वहीं करणवीर बोहरा ने लिखा- Oh no! Om Namo shivaya ???? her is in a better place my brother❤️. रोमिल चौधरी ने लिखा- बहुत अफसोस हुआ ये सुनकर भाई. भगवान अंकलजी की आत्मा को शांति दे. मैं जानता हूं ये दर्द कोई नहीं समझ सकता पर मजबूत बनो.
दीपक ठाकुर ने लिखा- ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे. ओम नम: शिवाय.