scorecardresearch
 

बिग बॉस फेम सुरभि राणा को मिला नया प्रोजेक्ट, सुनील शेट्टी संग आएंगी नजर

बिग बॉस 12 की कंटेस्टेंट रहीं सुरभि राणा को एक नया प्रोजेक्ट मिला है. सोशल मीडिया पर सुरभि ने इसकी जानकारी दी. नए प्रोजेक्ट में वो बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी संग नजर आएंगी.

Advertisement
X
सुरभि राणा
सुरभि राणा

Advertisement

बिग बॉस 12 की कंटेस्टेंट रहीं सुरभि राणा को एक नया प्रोजेक्ट मिल गया है. सोशल मीडिया पर सुरभि राणा ने इसकी जानकारी भी दी है. नए प्रोजेक्ट में वो बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी संग नजर आएंगी.

इंस्टाग्राम पर सुरभि राणा ने लिखा- "An offer I could never refuse" #thegodfather #bollywood #ka #anna@suniel.shetty#freshly #baked #news #comingout #soon. सुरभि ने सुनील शेट्टी संग एक फोटो भी शेयर किया है. प्रोजेक्ट से संबंधित अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई हैं. ये फिल्म भी हो सकती है या कोई टीवी शो और वेब सीरीज. लेकिन सुरभि राणा के लिए सुनील शेट्टी संग काम करना किसी बड़ी उपलब्धि से कम नहीं है.  

सुरभि राणा ने कलर्स के पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस में एक कॉमनर के तौर पर रोमिल चौधरी संग एंट्री ली थी. एंट्री ली थी. शो को सलमान खान ने होस्ट किया था. शो में सुरभि काफी एग्रेसिव थीं. उनकी श्रीसंत संग बेहद लड़ाई होती थी. लेकिन सुरभि को इस शो से काफी पॉपुलैरिटी हासिल हुई.

Advertisement

View this post on Instagram

"An offer I could never refuse" #thegodfather #bollywood #ka #anna @suniel.shetty #freshly #baked #news #comingout #soon

A post shared by Surbhie Rana (@surbhirana_official) on

सुरभि पेशे से एक डेंटिस्ट हैं. उनकी शादी भी एक डॉक्टर से हुई है. वह बतौर डेंटिस्ट मोहाली में नौकरी करती हैं. सुरभि हिमाचल की रहने वाली हैं. उनका जन्म 7 मई 1991 में हुआ था. सुरभि को पहचान एमटीवी के पॉपुलर शो रोडीज एक्सट्रीम से मिली. सुरभि रोडीज एक्सट्रीम की सबसे कंट्रोवर्शियल कंटेस्टेंट रही हैं. वे शो में लड़ाई झगड़ों के लिए मशहूर रही हैं.

रोडीज में वह नेहा धूपिया की टीम की कंटेस्टेंट थीं. अपनी मेहनत के दम पर वह टॉप 5 में अपनी जगह बनाने में कामयाब हुई थीं. रोडीज एक्सट्रीम के दौरान सुरभि अपने तेज तर्रार स्वभाव की वजह से कई कंटेस्टेंट के निशाने पर रह चुकी हैं.

Advertisement
Advertisement