scorecardresearch
 

Bigg Boss 12 : घर के सबसे कमजोर सदस्य बने नेहा-अनूप जलोटा

Bigg Boss 12 Updates Day 1 इस बार विवादित रियलिटी शो के प्रसारण का वक्त बदला गया है. पहले यह शो रात में 10.30 बजे शुरू होता था. ऐसा शो के कंटेंट की वजह से था. अब कलर्स पर इसका प्रसारण रात 9 बजे से हो रहा है.

Advertisement
X
नेहा-दीप‍िका
नेहा-दीप‍िका

Advertisement

Bigg Boss 12 Updates Day 1 : भारत में सबसे विवादित रियलिटी शो बिग बॉस का सीजन 12 शुरू हो चुका है. सलमान खान इस बार भी शो होस्ट कर रहे हैं. इस वक्त बिग बॉस के घर में 17 कंटेस्टेंट हैं. विचित्र जोड़ियां हैं जिसका खुलासा रविवार को प्रीमियर शो में हो चुका है. जोड़ियों में सेलेब और कॉमनर दोनों तरह के लोग हैं. अनूप जलोटा घर के सबसे उम्रदराज कंटेस्टेंट हैं.

इस बार दो सिंगर्स की जोड़ियां भी घर में मौजूद हैं. लोगों को म्यूजिक सुनने में भी मजा आएगा. कुल मिलाकर जिस तरह के कंटेस्टेंट हैं, उसके आधार पर कह सकते हैं कि इस बार शो बेहद ख़ास होने जा रहा है. पहले दिन बिग बॉस के घर में क्या हो रहा रहा है यहां अपडेट्स पढ़ सकते हैं.

Advertisement

पढ़ें लाइव अपडेट्स

घर में हुई वोटिंग, नेहा-अनूप बनी सबसे कमजोर सदस्य

बिग बॉस के घर में अनूप, जसलीन और दीपक को घरवालों ने न‍िशाने पर ल‍िया. इसके बार पहली बार घर में हुई वोट‍िंग. वोट‍िंग के मुताब‍िक घर में मौजूद सदस्य ज‍िसे सबसे कमजोर समझते हैं उसे वोट करें. सभी सदस्यों ने वोट डाले. इन सारे वोटों की ग‍िनती के आधार पर नेहा और अनूप जलोटा को सबसे कमजोर सदस्य घोष‍ित किया गया.

पहला टास्क, घरवालों के निशाने पर अनूप - जसलीन - दीपक

ब‍िग बॉस के घर में ह‍िना खान और ह‍ितेन नया टास्क लेकर आ गए हैं. इस टास्क में अनूप जलोटा - जसलीन - दीपक पर न‍िशाना साधा जा रहा है. अनूप संग जसलीन के र‍िलेशन पर करण वोहरा ने बोला- मैं तो कंफ्यूज हो गया था पहली बार इन्हें साथ देखकर. दीपक को उनके देसी अंदाज की वजह से घर वाले टारगेट कर रहे हैं.

घरवालों से परेशान हुए दीप‍क ठाकुर, जसलीन को सुनाया दर्द

घर में देसी अंदाज में पहुंचे बिहार के दीपक ठाकुर पेशे से स‍िंगर हैं. ब‍िग बॉस के घर में पहुंचते ही वो घर में मौजूद सदस्यों के कमेंट से परेशान हो गए हैं. वो अपनी इस परेशानी को अनूप जलोटा और जसलीन के पास लेकर पहुंचे हैं. वो अपना दर्द सुनाते हुए कहते हैं, सौरभ पटेल उन्हें नीचा द‍िखाने की कोश‍िश कर रहे हैं.

Advertisement

jacuzzi देखकर दीपक ठाकुर हुए इम्प्रेस

ब‍िहारी बाबू दीपक ठाकुर बाथरूम में jacuzzi देखकर हैरान हो गए हैं. वो अपनी पार्टनर से कहते हैं ये सब बहुत हैरान करने वाला है.

घर में पहली सुबह, टन टना टन करते नजर आए कंटेस्टेंट

बिग बॉस के घर हर सुबह किसी एक गाने के साथ होती है. सीजन 12 की शुरुआत सलमान खान के फेमस डांस नंबर टन टना टन तारा... के साथ हुई.

घर में हुई ह‍िना खान संग ह‍ितेन की एंट्री

बिग बॉस सीजन 11 में ह‍िना खान सबसे ज्यादा चर्चा में रही थीं. ह‍िना और श‍िल्पा की टक्कर पूरे सीजन में दर्शकों का मनाेरंजन करती रही. एक बार फिर हि‍ना अपने पुराने कंटेस्टेंट साथी ह‍ितेन तेजवानी के साथ एंट्री कर रही हैं. घर में ह‍िना के आने की वजह कंटेस्टेंट के लिए होने वाला पहला टास्क है.

अनूप जलोटा जसलीन के रिश्ते को लेकर बिग बॉस के घर में विवाद

Advertisement
Advertisement