Bigg Boss 12 Updates Day 1 : भारत में सबसे विवादित रियलिटी शो बिग बॉस का सीजन 12 शुरू हो चुका है. सलमान खान इस बार भी शो होस्ट कर रहे हैं. इस वक्त बिग बॉस के घर में 17 कंटेस्टेंट हैं. विचित्र जोड़ियां हैं जिसका खुलासा रविवार को प्रीमियर शो में हो चुका है. जोड़ियों में सेलेब और कॉमनर दोनों तरह के लोग हैं. अनूप जलोटा घर के सबसे उम्रदराज कंटेस्टेंट हैं.
इस बार दो सिंगर्स की जोड़ियां भी घर में मौजूद हैं. लोगों को म्यूजिक सुनने में भी मजा आएगा. कुल मिलाकर जिस तरह के कंटेस्टेंट हैं, उसके आधार पर कह सकते हैं कि इस बार शो बेहद ख़ास होने जा रहा है. पहले दिन बिग बॉस के घर में क्या हो रहा रहा है यहां अपडेट्स पढ़ सकते हैं.
पढ़ें लाइव अपडेट्स
घर में हुई वोटिंग, नेहा-अनूप बनी सबसे कमजोर सदस्य
बिग बॉस के घर में अनूप, जसलीन और दीपक को घरवालों ने निशाने पर लिया. इसके बार पहली बार घर में हुई वोटिंग. वोटिंग के मुताबिक घर में मौजूद सदस्य जिसे सबसे कमजोर समझते हैं उसे वोट करें. सभी सदस्यों ने वोट डाले. इन सारे वोटों की गिनती के आधार पर नेहा और अनूप जलोटा को सबसे कमजोर सदस्य घोषित किया गया.
.@NehhaPendse ne lagaya aarop ki #DeepakThakur aur #UrvashiVani ke effort mein nahi hai dum! Kya lagta hai aapko? #BB12 #BiggBoss12 pic.twitter.com/joa60spfCJ
— COLORS (@ColorsTV) September 17, 2018
पहला टास्क, घरवालों के निशाने पर अनूप - जसलीन - दीपक
बिग बॉस के घर में हिना खान और हितेन नया टास्क लेकर आ गए हैं. इस टास्क में अनूप जलोटा - जसलीन - दीपक पर निशाना साधा जा रहा है. अनूप संग जसलीन के रिलेशन पर करण वोहरा ने बोला- मैं तो कंफ्यूज हो गया था पहली बार इन्हें साथ देखकर. दीपक को उनके देसी अंदाज की वजह से घर वाले टारगेट कर रहे हैं.
The battle of the question and answers for #JasleenMatharu and @anupjalota comes to an end with @SrSrishty winning it! #BB12 #BiggBoss12 pic.twitter.com/gNNszAGE50
— COLORS (@ColorsTV) September 17, 2018
घरवालों से परेशान हुए दीपक ठाकुर, जसलीन को सुनाया दर्द.@anupjalota aur #JasleenMatharu ke rishte ne kiya saare gharwalo ko confuse! #BB12 #BiggBoss12 pic.twitter.com/eLoMEM3ElY
— COLORS (@ColorsTV) September 17, 2018
घर में देसी अंदाज में पहुंचे बिहार के दीपक ठाकुर पेशे से सिंगर हैं. बिग बॉस के घर में पहुंचते ही वो घर में मौजूद सदस्यों के कमेंट से परेशान हो गए हैं. वो अपनी इस परेशानी को अनूप जलोटा और जसलीन के पास लेकर पहुंचे हैं. वो अपना दर्द सुनाते हुए कहते हैं, सौरभ पटेल उन्हें नीचा दिखाने की कोशिश कर रहे हैं.
jacuzzi देखकर दीपक ठाकुर हुए इम्प्रेस
बिहारी बाबू दीपक ठाकुर बाथरूम में jacuzzi देखकर हैरान हो गए हैं. वो अपनी पार्टनर से कहते हैं ये सब बहुत हैरान करने वाला है.
घर में पहली सुबह, टन टना टन करते नजर आए कंटेस्टेंट
बिग बॉस के घर हर सुबह किसी एक गाने के साथ होती है. सीजन 12 की शुरुआत सलमान खान के फेमस डांस नंबर टन टना टन तारा... के साथ हुई.
घर में हुई हिना खान संग हितेन की एंट्री
बिग बॉस सीजन 11 में हिना खान सबसे ज्यादा चर्चा में रही थीं. हिना और शिल्पा की टक्कर पूरे सीजन में दर्शकों का मनाेरंजन करती रही. एक बार फिर हिना अपने पुराने कंटेस्टेंट साथी हितेन तेजवानी के साथ एंट्री कर रही हैं. घर में हिना के आने की वजह कंटेस्टेंट के लिए होने वाला पहला टास्क है.
अनूप जलोटा जसलीन के रिश्ते को लेकर बिग बॉस के घर में विवाद.@anupjalota aur #JasleenMatharu ke baare mein #BB12 housemates ke vichaar hai tikhe! Kya hoga iska asar? Dekhiye aaj raat 9 baje #BiggBoss12 par.@Chingssecret @campusshoes @PanasonicIndia @SportobyMacho pic.twitter.com/CozJmeRD19
— COLORS (@ColorsTV) September 17, 2018