बिग बॉस 12 के टॉप 5 कंटेस्टेंट बने रोमिल चौधरी और दीपक ठाकुर का अपने गांवों में पहुंचने पर जबर्दस्त स्वागत किया गया. दोनों मुंबई में न्यू ईयर मनाने के बाद अपने-अपने गांव पहुंचे. रोमिल का हरियाणा के करनाल में और दीपक का बिहार के आथर में माला पहनाकर स्वागत किया गया. उन्हें ढोल नगाड़ों के साथ घर ले जाया गया.
बता दें कि दीपक ठाकुर साढ़े तीन महीने तक चले इस खेल में तीसरे नंबर पर रहे. उन्होंने 20 लाख रुपए लेकर विनर की रेस से बाहर होना स्वीकार किया. वहीं रोमिल चौथे नंबर पर रहे. इस गेम में दीपिका कक्कड़ को विनर चुना गया, वहीं श्रीसंत दूसरे नंबर पर रहे.
View this post on Instagram
Thanks a lot. Sabko dilse Aapke is pyar aur aashirwaad k liye ❤
Advertisement
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
एक तस्वीर में दीपक उस ब्रीफकेस को लिए दिखाई दिए, जो जिसमें उन्हें बिग बॉस की इनामी राशि दी गई. दीपक ने बताया कि वे 20 लाख रुपए से अपनी बहन की शादी धूमधाम से करेंगे और हर साल बाढ़ से प्रभावित होने वाले लोगों के लिए पक्के घर बनाएंगे.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
बता दें कि जब दीपक अपने गांव आथर जा रहे थे, तो वे यूट्यूब पर Live आए. नाव में दीपक के साथ उनके गांव के बाकी लोग भी मौजूद हैं. अपने घरवालों और गांववालों से मिलने के लिए दीपक काफी उत्साहित दिखे. उनके गांव में बुनियादी सुविधाओं की कमी है
दीपक के बिग बॉस में आने के बाद आथर गांव में लाइट आई है. दीपक खुश हैं कि उनकी वजह से आथर गांव का नाम चर्चा में आया है. उनका अपने गांव नाव से जाना दर्शाता है कि अभी तक वहां सड़क नहीं आई है.