30 दिसबंर को बिग बॉस सीजन 12 के फाइनल डे से पहले विजेताओं के नाम को कई चर्चाएं चल रही हैं. सोशल मीडिया, इंटरनेट और तमाम जगह लोग अपने अपने दावे कर रहे हैं. हालांकि टॉप-5 कंटेस्टेंट में से कोई एक बिग बॉस विनर की ट्रॉफी अपने साथ घर लेकर जाएगा. इसी बीच सोशल मीडिया पर दीपिका कक्कड़ इब्राहिम के फैंस ने उन्हें बिग बॉस का विनर घोषित कर दिया है. दीपिका की कई एडिटेड तस्वीरें वायरल हैं.
यूट्यूब क्रिएटर्स ने भी तमाम तस्वीरों को एडिट कर ऐसे ही वीडियो बनाए हैं. दीपिका की ऐसी ही वायरल एक तस्वीर में उनके पति शोएब इब्राहिम और सलमान खान नजर आ रहे हैं. इसमें फैंस ने दीपिका के हाथ में बिग बॉस विनर की ट्रॉफी एडिट कर दी है. इसके अलावा कई और फोटोज-वीडियो भी वायरल हो रहे हैं.
विकिपीडिया पर भी किसी ने बिग बॉस सीजन 12 के विनर के तौर पर दीपिका का नाम एडिट कर दिया है.हालांकि बिग बॉस का घर अनिश्तिताओं के लिए जाना जाता है. आखिरी पल में वो सब हो जाता है जिसकी उम्मीद लोग नहीं करते हैं. पिछली बार भी कहा जा रहा था कि हिना खान को सबसे ज्यादा वोट मिले हैं और वे विनर होंगी. लेकिन आखिरी वक्त में वे शिल्पा शिंदे से पीछे रह गई थी. इस बार भी ऐसा ही कुछ देखने को मिल सकता है.
नीचे स्क्रीन शॉट्स में कुछ वायरल तस्वीरें देख सकते हैं.
बता दें कि ये फोटो बिग बॉस 7 विनर गौहर खान की है. फैंस ने फोटो को एडिट करके दीपिका का चेहरा लगा दिया है.
(सभी स्क्रीन शॉट ट्विटर, यूट्यूब से साभार )
विनर के नाम को लेकर सलमान दे चुके हैं सफाई
बिग बॉस के शनिवार के एपिसोड में शो शुरू होने से पहले एक वीडियो दिखाया गया था. इसमें करण जौहर फोन पर सलमान खान से पूछ रहे थे कि आखिर बिग बॉस का विनर कौन बनेगा. उन्होंने बताया कि उनकी मां भी यह जानना चाहती हैं. सलमान ने इसका जवाब भी दिया.
सलमान ने कहा था- "मैं करण जौहर के बच्चों के सिर की कसम खाता हूं, मुझे नहीं पता कि विनर कौन बनने वाला है. यह फैन्स और वोटर तय करेंगे कि विनर कौन है.''
इधर, एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट डॉली बिंद्रा ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से श्रीसंत के जीतने की घोषणा कर दी है. उन्होंने ट्वीट में लिखा- बहन तो दूसरे नंबर पर आ गई, ट्रॉफी तो भाई को ही मिलेगी.
देखना दिलचस्प है कि बिग बॉस 12 का विनर कौन होगा. दीपिका कक्कड़ के फैन्स को खुशखबरी मिलेगी या नहीं इसका खुलासा बिग बॉस फिनाले में होगा. दूसरे कंटेस्टेंट के प्रशंसक अपने स्टार को विजेता बता रहे हैं.
बता दें कि इस समय टॉप फाइव कंटेस्टेंट में रोमिल चौधरी, दीपक ठाकुर, दीपिका कक्कड़, करणवीर बोहरा और श्रीसंत हैं.