बिग बॉस के घर में जल्द एक कंटेस्टेंट बाहर होने वाला है. वीकेंड का वार में दिवाली का सेलिब्रेशन आयोजित किया गया. इस दौरान भारती सिंह और आदित्य नारायण ने शिरकत की. वीकेंड का वार में घरवालों को उस सदस्य का नाम लेना था जो घर में अंधेरा कर रहा है या उजाला ला रहा है.
इस दौरान सोमी ने श्रीसंत का नाम लिया. जसलीन ने रॉमिल का और रॉमिल ने जसलीन का नाम लिया. मेघा ने रॉमिल का नाम लिया. रॉमिल ने कहा कि जसलीन घर में अंधेरा फैला रही हैं. जवाब में जसलीन ने भी उन पर हमला बोला.
#DeepakThakur ko diya @bharti_lalli ne do option kaha ‘#SomiKhan ko ya toh I love you kaho ya fir behen’. ab kaunsa option chunenge woh? #BB12 #BiggBoss12 #WeekendKaVaar pic.twitter.com/YxjxtbXZ6F
— COLORS (@ColorsTV) November 4, 2018
.@SrSrishty, @imrohitsuchanti aur #JasleenMatharu, #ShivashishMishra ke beech ho raha hai ek dance competition! Who are you rooting for? #BB12 #BiggBoss12 #WeekendKaVaar pic.twitter.com/fqj62ByiXq
— COLORS (@ColorsTV) November 4, 2018
दिवाली पर कंटेस्टेंट के घरवालों ने उन्हें गिफ्ट भेजा. श्रीसंत बेटी के भेजे गिफ्ट को पाकर भावुक हो गए. उनकी बेटी प्ले स्कूल में है. श्रीसंत को बेटी की पहनी यूनिफॉर्म, पेपर पर लिखा- आई लव यू पापा आदि भेजा गया. इसे पाकर श्रीसंत रोने लगे.
सृष्टि के घर से वह नोट आया, जो उनकी पहली कमाई का था. इस पर सृष्टि ने अपना ऑटोग्राफ लिखा था. करणवीर के घर से उनके बेटे का बैग आया.
भारती ने दीपक को कहा- सोमी को प्रपोज करो
घर में भारती आते ही सबसे पहले दीपक से पूछती हैं कि तुम खुद को क्या सच में दीपक समझते हो, जो सोचा फुलझड़ी (सोमी) जल जाएगी. ये सुनकर दीपक शरमा जाते हैं. फिर भारती दीपक से कहती हैं कि उन्हें आज सोमी को प्रपोज करना होगा. ये सुनकर दीपक चुप हो जाते हैं.
दीपक स्टेज पर सोमी के साथ आते हैं. वो भारती से कहते हैं कि सोमी बस अच्छी दोस्त है. लेकिन भारती कहती हैं, "अगर ऐसा है तो दीपक तुम उसे अपनी बहन मान लो या फिर प्यार का इजहार करो." दीपक भारती की बात मानते हुए घुटनों पर बैठकर सोमी को प्रपोज करते हैं.
बता दें कि सोमी दीपक के साथ घर में दो नई जोड़ियां भी बन गई हैं. सृष्टि रोड़- रोहित और जसलीन-शिवाशीष भी रोमांटिक डांस करते नजर आते हैं. वैसे सृष्टि और रोहित को लेकर घर में चर्चा जोरों पर हैं.