scorecardresearch
 

बिग बॉस फेम करणवीर बोहरा की नानी का निधन, लिखा इमोशनल पोस्ट

Karanvir Bohra grandmother passes away करणवीर बोहरा अपनी नानी के निधन से काफी दुखी हैं. एक्टर ने सोशल मीडिया पर नानी के लिए इमोशनल पोस्ट लिखा है.

Advertisement
X
करणवीर बोहरा (ट्विटर)
करणवीर बोहरा (ट्विटर)

Advertisement

बिग बॉस-12 का हिस्सा रहे टीवी एक्टर करणवीर बोहरा इन दिनों काफी दुखी हैं. दरअसल, उनकी नानी का निधन हो गया है. करणवीर बचपन से अपनी नानी के काफी करीब थे. उनके निधन के बारे में जानकर करणवीर को काफी आहत हैं. एक्टर ने सोशल मीडिया अकाउंट पर नानी की याद में एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है. फोटो में वे अपनी नानी की तस्वीर को लेकर खड़े हैं.

एक्टर ने कैप्शन में लिखा- ''मेरी सखी, मेरी दोस्त, मेरी नानी ने हमारा साथ छोड़ दिया है. मुझे लगता है वे धार्मिक थीं जो कि हमारे साथ मानव जीवन को एंजॉय कर रही थीं. आपको बहुत मिस करेंगे मेरी प्यारी बड़ी मम्मी. हमें गाइड कर रोशनी दिखाते रहना और वहां से आशीर्वाद भेजते रहना.'' पिछले दिनों करणवीर जोधपुर में अपनी नानी और उनके दोस्तों से मिलने गए थे.

Advertisement

करणवीर पिछले दिनों सुर्खियों में तब आए थे जब उन्हें रूस में पुलिस ने हिरासत में ले लिया था. दरअसल, पासपोर्ट से जुड़ी समस्या के चलते मॉस्को एयरपोर्ट पर पुलिस ने एक्टर से पूछताछ की थी. उनका पासपोर्ट डैमेज हो गया था. करणवीर ने ट्वीट कर इस घटना की जानकारी दी थी. वे रूस में फिल्म फेस्ट‍िवल में शामिल होने गए थे.

बाद में भारत सरकार ने करणवीर बोहरा की मदद की और मामले का हल किया. एक्टर ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का धन्यवाद भी किया था. मालूम हो कि करणवीर बोहरा टीवी के नामी एक्टर है. वे नागिन-2 में लीड रोल में थे. पिछले साल करणवीर बिग बॉस 12 का हिस्सा बने थे. शो में वे खास कमाल नहीं दिखा पाए थे. वे शो के विजेता नहीं बन पाए. करणवीर फिनाले में पांचवें स्थान पर काबिज रहे.

Advertisement

वीकेंड के वार में सलमान खान अक्सर करणवीर के ड्रेसिंग सेंस पर कमेंट करते थे. इस वजह से पति के समर्थन में उनकी पत्नी टीजे ने ओपन लेटर लिखा था. जिसे लेकर समलान खान ने करणवीर का मजाक भी उड़ाया था.

Advertisement
Advertisement