बिग बॉस-12 का हिस्सा रहे टीवी एक्टर करणवीर बोहरा इन दिनों काफी दुखी हैं. दरअसल, उनकी नानी का निधन हो गया है. करणवीर बचपन से अपनी नानी के काफी करीब थे. उनके निधन के बारे में जानकर करणवीर को काफी आहत हैं. एक्टर ने सोशल मीडिया अकाउंट पर नानी की याद में एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है. फोटो में वे अपनी नानी की तस्वीर को लेकर खड़े हैं.
एक्टर ने कैप्शन में लिखा- ''मेरी सखी, मेरी दोस्त, मेरी नानी ने हमारा साथ छोड़ दिया है. मुझे लगता है वे धार्मिक थीं जो कि हमारे साथ मानव जीवन को एंजॉय कर रही थीं. आपको बहुत मिस करेंगे मेरी प्यारी बड़ी मम्मी. हमें गाइड कर रोशनी दिखाते रहना और वहां से आशीर्वाद भेजते रहना.'' पिछले दिनों करणवीर जोधपुर में अपनी नानी और उनके दोस्तों से मिलने गए थे.
My sakhi, my friend, my Nani left us yesterday for her heavenly abode in #vaikuntha.
I think she was a spiritual being enjoying a human experience with us.
Youll be missed so much my dear #baddimummy pls be our guiding light and keep sending blessings from there. #jaisrikrishna pic.twitter.com/uU3iyGeoRk
— Karanvir Bohra (@KVBohra) February 3, 2019
करणवीर पिछले दिनों सुर्खियों में तब आए थे जब उन्हें रूस में पुलिस ने हिरासत में ले लिया था. दरअसल, पासपोर्ट से जुड़ी समस्या के चलते मॉस्को एयरपोर्ट पर पुलिस ने एक्टर से पूछताछ की थी. उनका पासपोर्ट डैमेज हो गया था. करणवीर ने ट्वीट कर इस घटना की जानकारी दी थी. वे रूस में फिल्म फेस्टिवल में शामिल होने गए थे.
so bummed... waiting at #moscowairport coz my passport is a little damaged.
They contemplating to deport me back to India. @IndEmbMoscowRus @IndEmbMoscow i wished you would have told me that prior to issuing me the visa.
feeling bad for @IndianFilmsRus
— Karanvir Bohra (@KVBohra) January 30, 2019
#NewProfilePic pic.twitter.com/6LnzY9i7i0
— Karanvir Bohra (@KVBohra) January 30, 2019
बाद में भारत सरकार ने करणवीर बोहरा की मदद की और मामले का हल किया. एक्टर ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का धन्यवाद भी किया था. मालूम हो कि करणवीर बोहरा टीवी के नामी एक्टर है. वे नागिन-2 में लीड रोल में थे. पिछले साल करणवीर बिग बॉस 12 का हिस्सा बने थे. शो में वे खास कमाल नहीं दिखा पाए थे. वे शो के विजेता नहीं बन पाए. करणवीर फिनाले में पांचवें स्थान पर काबिज रहे.
In the 1st pic I'm admiring @DabbooRatnani shoes
In the 2nd pic that is styled by my fav @kenferns
And hello! the back isnt torn by the size of my #derrière
it is called #ishtyle pic.twitter.com/A5bNhD1Jvg
— Karanvir Bohra (@KVBohra) January 29, 2019
वीकेंड के वार में सलमान खान अक्सर करणवीर के ड्रेसिंग सेंस पर कमेंट करते थे. इस वजह से पति के समर्थन में उनकी पत्नी टीजे ने ओपन लेटर लिखा था. जिसे लेकर समलान खान ने करणवीर का मजाक भी उड़ाया था.