scorecardresearch
 

दीपिका कक्कड़ इब्राहिम के शो में दिखेंगे रोमिल चौधरी? दिया ये जवाब

बिग बॉस 12 की विनर दीपिका कक्कड़ इब्राहिम टीवी पर कमबैक करने वाली हैं. अटकलें हैं कि मेकर्स ने अहम रोल के लिए रोमिल चौधरी को अप्रोच किया है. ऐसे में रोमिल की कास्टिंग की खबर में कितनी सच्चाई है इसका खुलासा खुद वकील बाबू ने किया है.

Advertisement
X
रोमिल चौधरी
रोमिल चौधरी

Advertisement

बिग बॉस 12 की विनर दीपिका कक्कड़ इब्राहिम जल्द ही टीवी पर कमबैक करने वाली हैं. एक्ट्रेस संदीप सिकंद के शो पानी पुरी में करण वी ग्रोवर संग नजर आएंगी. इस बीच अटकलें हैं कि शो के मेकर्स ने अहम रोल के लिए रोमिल चौधरी को अप्रोच किया है. मालूम हो कि बिग बॉस 12 में रोमिल और दीपिका के बीच कोल्ड वॉर रही थी. ऐसे में रोमिल की कास्टिंग की खबर में कितनी सच्चाई है इसका खुलासा खुद वकील बाबू ने किया है.

एक एंटरटेनमेंट पोर्टल से बातचीत में रोमिल चौधरी ने हंसते हुए कहा- ''मैं भी मीडिया से मेरे शो करने की खबरें सुन रहा हूं. लेकिन अभी तक कुछ कंफर्म नहीं हुआ है. इसलिए मैं अभी कुछ नहीं कह सकता. आपको मेरी कास्टिंग के बारे में शो के प्रोड्यूसर्स से पूछना होगा.'' वकील बाबू ने खुलासा किया कि उन्हें बिग बॉस से निकलने के बाद एक्टिंग के कई ऑफर आए हैं.

Advertisement

View this post on Instagram

People Say , Eyes Are Mirror And I See 'DEVIL' In Them..😈😈

A post shared by Romil chaudhary (@romilchaudhary02) on

रोमिल ने बताया- ''लगभग हर भारतीय कहीं ना कहीं एक दिन एक्टर बनने का सपना देखता है. जिस तरह से चीजें चल रही हैं मुझे इस बात की खुशी है. मैं कुछ कर रहा हूं और इसके बारे में आपको जल्द सुनने को मिलेगा.''

बता दें, रोमिल चौधरी और दीपिका कक्कड़ इब्राहिम के बीच बिग बॉस में अक्सर लड़ाई देखने को मिली थी. दीपिका वकील बाबू का खास पसंद नहीं करती हैं. बिग बॉस से निकलने के बाद दीपिका ने एक इंटरव्यू में कहा था कि मैं जिंदगी में कभी रोमिल से दोबारा नहीं मिलना चाहूंगी. मुझे उनसे नफरत है.

अब ऐसे हालात में देखना होगा कि दोनों का एक ही सीरियल में दिखना कैसे संभव हो पाता है.

Advertisement
Advertisement