रिएलिटी टीवी शो बिग बॉस सीजन 12 का सफर रविवार रात खत्म हो जाएगा. घर के भीतर आज भारती सिंह भी नजर आएंगी जो कि अपने अपकमिंग शो खतरों के खिलाड़ी को प्रमोट करने यहां पहुंचेंगी. शो के टीजर वीडियो जारी होने लगे हैं और इन्हीं वीडियो में से एक वीडियो है जिसमें भारती दीपक ठाकुर से पूछती हैं कि वह किस एक्ट्रेस के साथ काम करना चाहते हैं.
सवाल के जवाब में दीपक शरमाते हुए कहते हैं- कटरीना कैफ. इस पर सभी लोग हंस देते हैं और भारती कहती हैं- इसकी हालत उस बच्चे की तरह है जो दुकान के सामने खड़ा हो कर कहता है कि मुझे तो वो वाला बर्गर चाहिए. बिग बॉस सीजन 12 के फिनाले एपिसोड में आज दीपक ठाकुर सोमी खान के साथ रोमांटिक डांस करते भी नजर आएंगे. दीपक ठाकुर का सोमी पर क्रश था और इस बात को दीपक ने खुद शो पर भी माना था.
#BB12GrandFinale mein @bharti_lalli aa rahi hain hasi aur masti ka pitaara lekar! Join the laughter ride tonight at 9 PM on #BiggBoss12. #BB12@iamappyfizz @oppomobileindia @TheGarnierMan @letsdroom pic.twitter.com/ZqWQs4HxPw
— Bigg Boss (@BiggBoss) December 30, 2018
15 hafton ke sabse anokhe palon ko phirse dekh kar #DeepakThakur ki aankhon mein bhi aa jayenge aansoon. Dekhiye unke pyaare moments ko #BiggBoss12 mein, aaj raat 9 baje. #BB12@iamappyfizz @oppomobileindia @TheGarnierMan @letsdroom pic.twitter.com/bUHflFUaDu
— COLORS (@ColorsTV) December 29, 2018
दीपक ठाकुर के अलावा करणवीर बोहरा, श्रीसंत, रोमिल चौधरी और दीपिका कक्कड़ शो के फिनाले एपिसोड तक पहुंच पाने में कामयाब रही हैं. इन कंटेस्टेंट्स में से दीपक और रोमिल कॉमनर हैं और बाकी सेलेब्स हैं. देखना होगा कि कौन बिग बॉस सीजन 12 की ट्रॉफी इस बार उठाता है. इस बार का प्राइज मनी कुल 50 लाख रुपये है, यानि जो भी जीतेगा उसे फीस के अलावा 50 लाख रुपये मिलेंगे.
Thoda pyaar, thodi dosti aur dher saare entertainment ki baarish ki thi #DeepakThakur ne #BiggBoss12 mein. How do you like his andaaz? #BB12 pic.twitter.com/nD2gsxVYti
— COLORS (@ColorsTV) December 29, 2018
पार्टनर के जाते ही सोमी के प्यार में पड़े दीपक-
मालूम हो कि उर्वशी के घर से बेघर होने के कुछ ही वक्त बाद इस बात का खुलासा हो गया था कि असल में दीपक मन ही मन सोमी खान को पसंद करते हैं. इस बात को लेकर घर में कभी-कभी दीपक की खिंचाई भी हुई. हालांकि जब सोमी घर से बाहर आईं और उनसे दीपक के प्यार के बारे में सवाल किया गया तो उनका जवाब कुछ अलग ही था.