बिग बॉस 12 के विनर की घोषणा में अब सिर्फ एक दिन का फासला रह गया है, लेकिन फैन्स में उत्सुकता बढ़ती जा रही है कि विनर कौन होने वाला है. लाखों दर्शकों की तरह करण जौहर भी जानना चाहते हैं कि आखिर बिग बॉस का विनर कौन बनेगा? शनिवार का शो शुरू होने से पहले दिखाए गए एक वीडियो में करण जौहर फोन पर सलमान खान से पूछ रहे हैं कि आखिर बिग बॉस का विनर कौन बनेगा. उन्होंने बताया कि उनकी मां भी यह जानना चाहती हैं. सलमान ने इस सवाल का जवाब भी दिया.
सलमान ने कहा- "मैं करण जौहर के बच्चों के सिर की कसम खाता हूं, मुझे नहीं पता कि विनर कौन बनने वाला है." सलमान ने कहा- यह फैन्स और वोटर तय करेंगे कि विनर कौन है. बता दें कि इस समय टॉप फाइव कंटेस्टेंट में रोमिल चौधरी, दीपक ठाकुर, दीपिका कक्कड़, करणवीर बोहरा और श्रीसंत हैं. रविवार को होने वाले फिनाले में तय होगा कि कौन विनर बनेगा.
With glimmer in their eyes and smiles on their face, the top 5 contestants are bound to get nostalgic as they get to witness their Bigg journey tonight! Watch them reminisce all the special moments tonight at 9 PM. #BB12 #BiggBoss12https://t.co/GSFRdp2Tls
— Bigg Boss (@BiggBoss) December 29, 2018
With smiles and tears, the #BB12 journey has almost come to an end but wait, let's first take a walk and relive some of the most-loved moments of the top 5 finalists. Here's a glimpse of everything exciting that's about to happen, tonight at 9 PM. #BB12https://t.co/BrOCxBMeRe
— Bigg Boss (@BiggBoss) December 29, 2018
He truly lived up to the titles of a lawyer, mastermind, a true friend and a loving brother in the #BiggBoss12 house. In the time span of 15 weeks, #RomilChoudhary truly crafted an amazing case filled with memories on #BB12. Watch those moments tonight at 9 PM! pic.twitter.com/RzdPUg0iF8
— Bigg Boss (@BiggBoss) December 29, 2018
Rahi baat koi task ko utsaah se karne ki ya kisike aansu pochne ki, @KVBohra nahi rahe #BiggBoss12 mein kabhi bhi peeche. Unki mahaanta ke charche toh gunjte rahe ghar mein. Unhi kuch palon ko dekhte hain phir ek baar! #BB12 pic.twitter.com/P4eJpqf2Ls
— Bigg Boss (@BiggBoss) December 29, 2018
बाद में सलमान ने यह भी बताया कि तमाम लोग बिग बॉस विनर के बारे में उनसे सवाल पूछ रहे हैं. कुछ शोज के जजेज भी ऐसा ही सवाल पूछ कर रहे. शो में इंडियाज गॉट टैलेंट का एक सीन भी दिखाया गया, जहां भारती सिंह ने करण से विनर का नाम पूछा. उन्होंने कहा आप लोनावाला गए थे. कौन विनर है नाम बताइए? करण ने कहा - नहीं मुझे कोई जानकारी नहीं विनर केबारे में.
बिग बॉस 12 फिनाले से एक दिन पहले सोशल मीडिया पर जमकर माहौल बनाया जा रहा है. करणवीर के इंस्टाग्राम अकाउंट पर उनकी जुड़वां बेटियों का एक वीडियो पोस्ट किया गया है. बेटियां अपने पापा को मिस कर रही हैं. दूसरी ओर दीपिका कक्कड़ के पति शोएब इब्राहिम ट्वीट कर बता रहे हैं कि वे दीपिका के विनर बनने के प्रति कितने कॉन्फिडेंट हैं. उन्होंने लिखा है कि दीपिका विनर की ट्रॉफी की हकदार हैं.
BB12: दीपक ठाकुर ने पर्दे पर देखा अपना पूरा सफर, फूट-फूट कर रोए
शो खत्म होने से पहले इस बार भी सभी कंटेस्टेंट के लिए वीडियो बनाया गया है जिसमें इस सीजन बिग बॉस के घर में बिताई गए उनके यादगार लम्हों को दिखाया जाएगा. कलर्स ने एक वीडियो जारी किया है जिसमें दीपक ठाकुर बिग बॉस में बिताए गए अपने सफर को देख भावुक होते नजर आ रहे हैं.