Bigg Boss: 12 Finale: आखिरकार रियलिटी शो बिग बॉस 12 के विनर की घोषणा हो गई. रविवार को ग्रैंड फिनाले के दौरान होस्ट सलमान खान ने बिग बॉस 12 के विनर का नाम अनाउंस किया. इस बार ये खिताब दीपिका कक्कड़ इब्राहिम ने जीता है. नंबर 2 पर श्रीसंत रहे. दीपिका को पुरस्कार के रूप में 30 लाख रुपए की राशि मिली. दीपिका ने सूझ-बूझ से ये खेल खेला और विनर की ट्राॅफी अपने नाम कर ली. उन्हें ऑनलाइन चली वोटिंग में सबसे ज्यादा लोगों ने वोट किया.
बता दें कि देशभर में दीपिका की एक बड़ी फैन फॉलाेइंग है. सोशल मीडिया पर भी उनके पक्ष में जमकर माहौल बनाया गया. टॉप-5 के लिए एक करोड़ से ज्यादा दर्शकों ने वोट किया. इस शो से रोमिल चौधरी, करणवीर और दीपक ठाकुर पहले ही बाहर हो गए. इसके बाद मुकाबला टॉप-2 का हो गया. फिनाले करीब दो घंटे तक चला. इसमें कलर्स के अन्य अपकमिंग का शो का प्रमोशन भी किया गया.
Winner #BB12 @ms_dipika.#BB12GrandeFinale #BiggBoss12Finale pic.twitter.com/HpBdq4nfnd
— COLORS (@ColorsTV) December 30, 2018
#BiggBoss12 ka yeh anokha safar laaya beshumaar entertainment, drama aur hungama! Milenge hum aapse agle saal, tab tak apne maata pita ka naam karo, desh ka naam karo aur karte raho humse pyaar. Good luck, Bigg Boss! #BB12 #BB12GrandFinale #BiggBoss12Finale 😃
— COLORS (@ColorsTV) December 30, 2018
इन 5 वजहों से Bigg Boss-12 की-विनर बनीं Dipika Kakar, जीते 30 लाख
बात दें कि बिग बॉग 12 का ये शो साढ़े तीन महीने तक चला. इस दौरान कई उतार-चढ़ाव आए. शो के शुरू में सबसे ज्यादा ध्यान भजन गायक अनूप जलोटा और जसलीन मथारू ने पाई. ये घर में गए तो थे, गुरु-शिष्य की जोड़ी के साथ, लेकिन जल्द ही बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड के रूप में प्रचारित हो गए. शो में रहते हुए किसी ने भी इस रिश्ते से इंकार नहीं किया. अन्य जोड़ियों में दीपक ठाकुर-उर्वशी वाणी, सबा-सोमी खान, रोमिल चौधरी-निर्मल सिंह, शिवाशीष-सौरभ पटेल ने दर्शकों को काफी रिझाया.
Gear up, prepare yourself a snack and keep that TV remote ready because just 3 hours to go for the #BB12GrandFinale. #BB12 #BiggBoss12 pic.twitter.com/ZVFs7IQAOh
— Bigg Boss (@BiggBoss) December 30, 2018
Entertainment hoga beshumaar, yeh weekend banega aur bhi dhamakedaar kyunki #BB12GrandFinale ke liye bache hain ghante sirf chaar. #BB12 #BiggBoss12 pic.twitter.com/A5nbxUr4pp
— Bigg Boss (@BiggBoss) December 30, 2018
The excitement level is sky-high, #BB12GrandFinale hitting your TV screens in hours 5! #BB12 #BiggBoss12 pic.twitter.com/m3mb17DBt6
— Bigg Boss (@BiggBoss) December 30, 2018
शो में वाइर्ल्डकार्ड के रूप में तीन चेहरे नजर आए. सुरभि राणा, जिन्होंने रोमिल चौधरी के साथ जोड़ी बनाई, मेघा धाड़े, जो मराठी बिग बॉस की विनर हैं और रोहित सुचांती जो साथ निभाया साथिया जैसे शो कर चुके हैं.
Bigg Boss 12 Grand Finale: शो में पहली बार हुईं ये 7 चीजें
इस शो में सबसे पहले दूसरे हफ्ते में रोशमी बानिक और कृति वर्मा बाहर हुईं, जो आउटहाउस एंट्रेंस थीं. दूसरे हफ्ते में ही निर्मल सिंह बाहर हुए. इसके बाद नेहा पेंडसे चौथे हफ्ते में बाहर हो गईं. पांचवें में सौरभ और छठवें में सबा और अनूप जलोटा बाहर हो गए. सातवें हफ्ते में अनूप जलोटा को जाना पड़ा. नौवें हफ्ते में शिवाशीष और दसवें में सृष्टि रोड को जाना पड़ा. 12 वें हफ्ते में जसलीन और मेघा बाहर हो गईं. 13 और 14वें हफ्ते में क्रमश: रोहित और सोमी बाहर हुए.