बिग बॉस 12 का मुकाबला अब आखिरी पड़ाव में है. सोमी खान के बाहर होने के बाद अब इस रण में सिर्फ छह कंटेस्टेंट बचे हैं, जिनके बीच से विनर का चुनाव होगा. ये कंटेस्टेंट हैं दीपिका कक्कड़, सुरभि राणा, करणवीर बोहरा, दीपक ठाकुर, श्रीसंत और रोमिल चौधरी. सोमवार से बिग बॉस का अंतिम सप्ताह शुरू हो गया है. अब हर दिन कंटेस्टेंट के लिए खास होगा. सोमवार को दीपक ठाकुर और सुरभि राणा को सीक्रेट टास्क दिया जाएगा, देखना होगा कि इसमें कौन सफल हो पाता है.
सोमवार के एपिसोड में क्रिसमस की रौनक भी दिखाई देगी. इस फेस्टिवल को खूबसूरत बनाने के लिए एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला घर में मेहमान बनकर पहुंचेंगी. वे सांत क्लॉज के गेटअप में नजर आएंगी. उर्वशी सभी घर वालों से मिलेंगी और उनका हौसला बढ़ाएंगी. सभी घर वालों के लिए एक स्पेशल गिफ्ट भी देंगी. इस दौरान कंटेस्टेंट के लिए एक छोटी सी क्रिसमस पार्टी भी आयोजित की गई, जिसमें सभी डांस करते नजर आएंगे.
To spread the Christmas spirit in the #BiggBoss12 house, @urvashimrautela will be entering as Santa for the housemates! Tune in tonight at 9 PM for all the laughter and magic. #BB12 @iamappyfizz @oppomobileindia @TheGarnierMan @letsdroom pic.twitter.com/5HNd1m2xmo
— COLORS (@ColorsTV) December 24, 2018
It's the beginning of the Finale Week and @BiggBoss has already dropped a bomb on #DeepakThakur and #SurbhiRana by assigning them secret tasks. Watch the fiasco tonight at 9 PM! #BB12 #BiggBoss12 pic.twitter.com/DW7gDSh0Cq
— Bigg Boss (@BiggBoss) December 24, 2018
Hoga sone par suhaaga jab Christmas ki shaam @urvashimrautela Santa bankar layengi gharwalon ke liye pyaari gifts! Catch the housemates scream with joy tonight at 9 PM. #BB12 #BiggBoss12 pic.twitter.com/DyWc3pD1Z3
— Bigg Boss (@BiggBoss) December 24, 2018
The housemates are in for an insane start to the finale week with some mysterious tasks! Will #SurbhiRana and #DeepakThakur succeed at following the orders by @BiggBoss? Find out tonight at 9 PM. #BB12 #BiggBoss12 pic.twitter.com/7GKimlagnX
— Bigg Boss (@BiggBoss) December 24, 2018
रविवार को सोमी खान के बाहर होने के बाद दीपक ठाकुर बेहद दुखी नजर आए. सोमी और दीपक के बीच अफेयर की खबरें लंबे समय से आ रही हैं. दीपक ठाकुर के बारे में सोमी ने कहा कि वह बहुत ही एंटरटेनिंग हैं और पूरा ध्यान लगाकर अपना गेम खेल रहे हैं. सोमी ने कहा कि चाहे किसी टास्क की बात हो या घर में इनवॉल्वमेंट की, दीपक हर चीज में पूरा ध्यान लगाते हैं. उन्होंने कहा, "दीपक का काफी अच्छा रोल रहा है इसलिए उनके अच्छे चांस हैं जीतने के."
BB12: बेघर होने पर दीपक ठाकुर-रोमिल चौधरी के बारे में क्या बोलीं Somi Khan?
सोमी बिग बॉस के आखिरी हफ्ते में बाहर हो गईं. वे अपनी बहन सबा के साथ जोड़ीदार के रूप में दाखिल हुई थीं. उन्होंने कहा कहा, "दीपिका भाई गेम ज्यादा खेल रही हैं. श्रीसंत घर का सेंटर ऑफ अट्रैक्शन रहे हैं. वह अक्सर घर छोड़ने की धमकी देते देखे गए हैं लेकिन अब आप देखेंगे कि उनके भीतर बहुत चेंज आया है और वह खुद को बहुत कंट्रोल कर रहे हैं हालांकि करणवीर से उनकी बनती बिगड़ती रहती है."