scorecardresearch
 

Bigg Boss 12 के घर में छक्के छुड़ाने आ रही है पुल‍िस-वकील की जोड़ी

भारत में बिग बॉस टीवी का सबसे विवादित रियलिटी शो है. इसे सलमान खान होस्ट करते हैं. ये शो हर बार की तरह इस बार भी नए कलेवर और थीम के साथ जल्द टीवी पर प्रसारित होगा.

Advertisement
X
ब‍िग बॉस कॉमनर जोड़ी
ब‍िग बॉस कॉमनर जोड़ी

Advertisement

भारत में टीवी की दुन‍िया के सबसे पॉपुलर र‍ियल‍िटी ड्रामा शो बिग बॉस 12 की शुरुआत 16 स‍ितंबर, रात 9 बजे से होने जा रही है. शो में मनोरंजन का जबरदस्त तड़का लगने वाला है. ये तड़का लगाने आ रही हैं इस बार की जोड़‍ियां.

लंबे समय से कयास लग रहे हैं कि इस बार ब‍िग बॉस के घर में कौन-कौन एंट्री करेगा. लेकिन शो के ऑन एयर होने के द‍िन करीब आने के साथ इसका खुलासा होने लगा है. Colors चैनल ने अपने सोशल मीड‍िया अकाउंट पर प्रोमो जारी कर शो की थीम और दूसरी जानकारियां दी हैं.

View this post on Instagram

Some jodis are made in heaven some are born out of age old rivalries. Watch #BiggBoss12 to get a dose of the craziest jodis, starting from 16th Sept every night 9 P.M. @iamappyfizz @oppomobileindia @thegarnierman @panasonic_india @beingsalmankhan

Advertisement

A post shared by Colors TV (@colorstv) on

प्रोमो में क्या है ?

चैनल ने दो प्रोमो जारी किए हैं. इसमें पहली जोड़ी है पुल‍िस और व‍कील की. प्रोमो देखकर आपको पता चल जाएगा कि निर्मल सिंह एक पुलिस है जो गलत के साथ गलत और सही के साथ सही करते हैं. उनका गुस्सा नाक पर है. वहीं निर्मल के जोड़ीदार रोमिल चौधरी की पेशे से एक वकील हैं.

निर्मल, रोमिल के बारे में बताते हुए कह रहे हैं कि रोमिल एक बदमाश किस्म का इंसान है और जज को इस तरह से अपनी बातों में ले लेता है जैसे उसी के साथ क्राइम हुआ हो. हालांकि वकील और पुल‍िस दोनों के चेहरे सामने नहीं द‍िखाए गए हैं. प्रोमो के वि‍जुअल को ब्लर रखा गया है.

पहली सेलीब्रिटी जोड़ी का खुलासा सलमान खान ने प‍िछले द‍िनों एक इवेंट में किया था. ये जोड़ी है कॉमेड‍ियन भारती और उनके पत‍ि हर्ष की.

Advertisement
Advertisement