भारत में टीवी की दुनिया के सबसे पॉपुलर रियलिटी ड्रामा शो बिग बॉस 12 की शुरुआत 16 सितंबर, रात 9 बजे से होने जा रही है. शो में मनोरंजन का जबरदस्त तड़का लगने वाला है. ये तड़का लगाने आ रही हैं इस बार की जोड़ियां.
लंबे समय से कयास लग रहे हैं कि इस बार बिग बॉस के घर में कौन-कौन एंट्री करेगा. लेकिन शो के ऑन एयर होने के दिन करीब आने के साथ इसका खुलासा होने लगा है. Colors चैनल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर प्रोमो जारी कर शो की थीम और दूसरी जानकारियां दी हैं.
View this post on Instagram
Advertisement
प्रोमो में क्या है ?
चैनल ने दो प्रोमो जारी किए हैं. इसमें पहली जोड़ी है पुलिस और वकील की. प्रोमो देखकर आपको पता चल जाएगा कि निर्मल सिंह एक पुलिस है जो गलत के साथ गलत और सही के साथ सही करते हैं. उनका गुस्सा नाक पर है. वहीं निर्मल के जोड़ीदार रोमिल चौधरी की पेशे से एक वकील हैं.
निर्मल, रोमिल के बारे में बताते हुए कह रहे हैं कि रोमिल एक बदमाश किस्म का इंसान है और जज को इस तरह से अपनी बातों में ले लेता है जैसे उसी के साथ क्राइम हुआ हो. हालांकि वकील और पुलिस दोनों के चेहरे सामने नहीं दिखाए गए हैं. प्रोमो के विजुअल को ब्लर रखा गया है.
पहली सेलीब्रिटी जोड़ी का खुलासा सलमान खान ने पिछले दिनों एक इवेंट में किया था. ये जोड़ी है कॉमेडियन भारती और उनके पति हर्ष की.