बिग बिग 12 में अनूप जलोटा ने जिस तरह खुद से 37 साल छोटी जसलीन मथारू के साथ अपने रिश्ते उजागर किए, उससे हर कोई हैरत में पड़ गया. इसके साथ ही जलोटा और जसलीन के रिश्ते पर सवाल उठने लगे. किसी ने इसे बिग बॉस के लिए प्लांड बताया तो किसी ने कहा कि ये ज्यादा दिन नहीं चलेगा.
जलोटा और जसलीन की रिलेशनशिप सामने आने पर न सिर्फ दर्शक हैरत जता रहे हैं, बल्कि जसलीन ने कहा है कि ये उनकी फैमिली और दोस्तों के लिए भी सरप्राइजिंग है. आखिर क्या है इस रिश्ते की हकीकत?
जसलीन का कहना है कि वे तीन साल से जलोटा को डेट कर रही हैं. ऐसे में ये सवाल भी लाजिमी है कि पिछले तीन साल से किस तरह ये रिलेशन लोगों की नजर से छिपा रहा? दूसरी ओर यह भी बताया जा रहा है कि अनूप जलोटा को नहीं पता था कि घर में उनका जोड़ीदार कौन बनने वाला है. जब उनसे एक बातचीत के दौरान पूछा गया तो उन्होंने प्रियंका चोपड़ा का नाम लिया. उन्होंने कहा,"मैंने सुना है कि मेरा जोड़ीदार एक सिंगर होगा." ऐसे में सवाल जायज है कि यदि उन्हें सिंगर के आने का पता था तो वे पहले ही जसलीन का नाम आगे कर सकते थे.
BB 12: तीन शादियां कर चुके हैं अनूप जलोटा, पहली पत्नी थी स्टूडेंट
डीएनए ने अपनी रिपेार्ट में एक मीडिया पर्सन के हवाले से बताया है, "जसलीन और अनूप साथ-साथ नहीं हैं. वे ऐसे होने का अभिनय कर रहे हैं. ये सब शो के लिए प्रायोजित किया गया है. हालांकि़, चैनल ने उन्हें ऐसा करने को नहीं कहा, लेकिन उन्होंने खुद जरूर लोगों का ध्यान खींचने के लिए ऐसी प्लानिंग की है. ये उनकी 'सरवाइवल स्ट्रेटजी' है."
गेस्ट के रूप में बिग बॉस सेरेमनी में पहुंचे पत्रकार दिबांग ने भी जलोटा से सवाल किए थे. उन्होंने पूछा था कि उनका ये रिश्ता कब तक कायम रहेगा, कहीं ये चिड़िया उड़ गई तो वे अकेले रह जाएंगे. इस दौरान सलमान ने मजाक में कहा यदि चिड़िया उड़ गई तो दूसरी आ जाएगी.
कौन हैं अनूप जलोटा की 'शिष्या' जसलीन? देखें ग्लैमरस लाइफ
"दो साल पहले मिला ऑफर, लेकिन मेरी जगह आए स्वामी ओम"
जलोटा ने एक इंटरव्यू में कहा कि उन्हें दो साल पहले भी बिग बॉस में आने का ऑफर मिला था, लेकिन काम की व्यस्तता के चलते उन्होंने इसे ठुकरा दिया. उनकी जगह सीजन 10 में स्वामी ओम आए थे.
जलोटा ने उम्मीद जताई है कि वे घर में कम से कम एक महीने तक रहेंगे. वे यहां पिकनिक मनाने आए हैं. इस दौरान घर वालों को वे अपने भजन सुनाकर खुश भी रखेंगे.