बिग बॉस 12 का विनर 6 दिन बाद घोषित होना है. इससे पहले ही विनर को लेकर तमाम कयास और अफवाहें चल रही हैं. सभी कंटेस्टेंट्स के फैन और परिजन अपने पसंदीदा को जिताने के लिए कोशिश कर रहे हैं. दीपिका कक्कड़ के फैन्स ने टि्वटर पर कहा है कि श्रीसंत विनर के लिए पहले से तय हैं. श्रीसंत की पत्नी भुवनेश्वरी ने इस पर जवाब दिया है.
भुवनेश्वरी ने टि्वटर पर लिखा है- "फैन्स की असुरक्षा देखिए. कृपया ये अफवाहें फैलाते रहिए, क्योंकि मैं यूनिवर्सल एनर्जी में भरोसा करती हूं, हो सकता है कि इन्हें दोहराने से ये सच हो जाए. उन्होंने दो महीने से ज्यादा यानी आधे से ज्यादा सीजन में दूसरों की तरह कोई ऐसा संकेत नहीं दिया. आपकी असुरक्षा पर चुप हूं."
🤣🤣🤣🤣look at the insecurities of this fandom. Pls keep spreading this rumours as I believe in universal energy and by repeating this it might even come true. He didn't sign for 2 months plus almost more thn half season like others..✌🏻silence for ur insecurities. 🙈😂😂😂 https://t.co/qFunUZB696
— Bhuvneshwari Sreesanth (@Bhuvneshwarisr1) December 23, 2018
To spread the Christmas spirit in the #BiggBoss12 house, @urvashimrautela will be entering as Santa for the housemates! Tune in tonight at 9 PM for all the laughter and magic. #BB12 @iamappyfizz @oppomobileindia @TheGarnierMan @letsdroom pic.twitter.com/5HNd1m2xmo
— COLORS (@ColorsTV) December 24, 2018
It's the beginning of the Finale Week and @BiggBoss has already dropped a bomb on #DeepakThakur and #SurbhiRana by assigning them secret tasks. Watch the fiasco tonight at 9 PM! #BB12 #BiggBoss12 pic.twitter.com/DW7gDSh0Cq
— Bigg Boss (@BiggBoss) December 24, 2018
The housemates are in for an insane start to the finale week with some mysterious tasks! Will #SurbhiRana and #DeepakThakur succeed at following the orders by @BiggBoss? Find out tonight at 9 PM. #BB12 #BiggBoss12 pic.twitter.com/7GKimlagnX
— Bigg Boss (@BiggBoss) December 24, 2018
बता दें कि ये पहली बार नहीं है, जब भुवनेश्वरी दीपिका के खिलाफ बोल रही हों. पहले जब दीपिका ने करणवीर को टास्क में चुना, तब उन्होंने टि्वटर पर लिखा था- प्रोमो के अनुसार, "यदि श्रीसंत वो करते, जो आज दीपिका ने किया, मैं दावा करती हूं कि प्रोमो ऐसा नजर आता कि फिनाले टिकट के लालच में भाई श्रीसंत ने दिया बहन दीपिका को धोखा. सही है न?"
Bigg Boss: Surbhi-Deepak को मिला सीक्रेट टास्क, उर्वशी रौतेला बनेंगी सांता
बता दें कि फैन्स ही नहीं दीपिका के पति शोएब इब्राहिम भी सोशल मीडिया के जरिए उनका सपोर्ट कर रहे हैं. शोएब इब्राहिम ने ट्वीटर पर लिखा है- वह किसी भी स्थिति को अपनी होशियारी और आत्मविश्वास के साथ हैंडल कर सकती है. एक अन्य ट्वीट में शोएब ने लिखा है- दीपिका जानती हैं कि लीडरशिप कोई खिताब या पद नहीं है. ये प्रभाव और प्रेरणा का मामला है.