scorecardresearch
 

जसलीन ने सबके सामने अनूप जलोटा को किया KISS, देखते रह जाएंगे वीडियो

बिग बॉस 12 के फैन्स को आने वाले एपिसोड में मिलेगा बड़ा सरप्राइज. जसलीन मथारू अपने जोड़ीदार भजन सम्राट अनूप जलोटा को सबके सामने करेंगी किस.

Advertisement
X
जसलीन मथारू और अनूप जलोटा
जसलीन मथारू और अनूप जलोटा

Advertisement

बिग बॉस के इतिहास की सबसे अनोखी जोड़ी जसलीन मथारू और अनूप जलोटा इस सीजन में फैन्स को जबरदस्त तरीके से चौंकाने के लिए तैयार हैं. अब तक आपने बिग बॉस के घर पर लव बर्ड्स को चोरी छि‍पे किस करते हुए सुना या देखा होगा. लेकिन आने वाले एपिसोड में जसलीन घरवालों की मौजूदगी में, सबके सामने अपने जोड़ीदार भजन सम्राट को को किस करती नजर आएंगी.

बिग बॉस 12 के नए प्रोमो में इसकी झलक देखी जा सकती है. जारी प्रोमो में दिखाया गया है कि जसलीन अनूप के पास आती हैं और कहती हैं कि वह जो भी करेंगी उनको उसका पालन करना होगा और उससे हटना नहीं होगा. अनूप हमेशा की तरह जसलीन की बात मानते हैं और जसलीन पहले उनके माथे को चूमती हैं और फिर अनूप के गालों पर किस करती हैं. अनूप थोड़ा शर्मातें हैं और ये सब देखकर घरवाले हैरान हो जाते हैं.

Advertisement

जसलीन पर हुआ था मेकअप का साइड इफेक्ट, चेहरे पर हुए 100 पिंपल

इसके बाद वहां मौजूद कंटेस्टेंट इस कपल के लिए हू‍टिंग करना शुरू कर देते हैं.

BB12: मंगेतर को यादकर रोईं सृष्टि, सरप्राइजिंग है लव स्टोरी

वीडियो को शेयर करते हुए मजेदार कैप्शन भी दिया गया है. कैप्शन है- 'अनूप जलोटा को मिल रहा है जसलीन से ढेर सारा प्यार. क्या इससे जल रहे हैं घर के बाकी उम्मीदवार?'

जसलीन की बॉडी पर कितने टैटू? घरवाले बोले- अनूपजी से पूछना पड़ेगा

बिग बॉस 12 सबसे ज्यादा किसी चीज को लेकर चर्चा में है तो वो है अपनी अनूप और जसलीन की जोड़ी.बिग बिग 12 में एंट्री के बाद से ही अनूप और जसलीन का रिश्ता चर्चाओं में बना हुआ है. जलोटा ने जिस तरह खुद से 37 साल छोटी जसलीन मथारू के साथ अपने रिश्‍ते उजागर किए हैं, उससे हर कोई हैरत में पड़ गया है. इसके साथ ही इस रिश्‍ते पर सवाल उठाए जा रहे हैं, मीम्स बन रहे हैं और यहां तक कहा जा रहा है कि कि बिग बॉस के लिए ये एक प्‍लांड स्ट्रैटजी है.

Advertisement
Advertisement