Bigg Boss 12 में फिनाले वीक चल रहा है. गुरुवार के एपिसोड में Mid Week Eviction होने वाला है. टॉप-6 कंटेस्टेंट्स में से कोई एक सदस्य आज बेघर हो जाएगा. वो कौन है जिसका सफर ट्रॉफी के इतने करीब आकर छूट जाएगा, ये जानने के लिए फैंस बेसब्र हैं. सोशल मीडिया और बिग बॉस फैनक्लब पर एविक्टेड कंटेस्टेंट को लेकर तमाम तरह के दावे किए जा रहे हैं.
सोशल मीडिया ट्रेंड्स की बात करें तो श्रीसंत, दीपिका कक्कड़ इब्राहिम, रोमिल चौधरी, सुरभि राणा, दीपक ठाकुर, करणवीर बोहरा में से सुरभि को सबसे कम वोट मिले हैं. कई जगह की ऑनलाइन पोलिंग नतीजों में सुरभि हारती हुई नजर आ रही हैं. ट्रेंड्स के मुताबिक, श्रीसंत पहले, दीपिका दूसरे, रोमिल तीसरे, दीपक चौथे, करणवीर पांचवें और सुरभि राणा छठे नंबर पर हैं.
अगर ये ट्विटर ट्रेंड्स सही साबित हुए तो सुरभि राणा पर Mid Week Eviction की गाज गिर सकती है. दूसरी तरफ, बिग बॉस फैनक्लब अकाउंट्स पर भी सुरभि राणा के एविक्शन को कंफर्म करने का दावा किया जा रहा है. हालांकि कई बार फैनक्लब अकाउंट्स के ये दावे गलत भी साबित हुए हैं. अब गुरुवार के एपिसोड में मालूम पड़ेगा कि वाकई सुरभि के एविक्शन में कितनी सच्चाई है? वैसे इस बात से सुरभि के प्रशंसक चिंतित हैं.
.@GAUAHAR_KHAN asks #DeepakThakur to prepare some special tea for her! Kya poori kar payenge woh yeh farmaaish? #BB12 #BiggBoss12 pic.twitter.com/lNSEQsmoU0
— COLORS (@ColorsTV) December 26, 2018
We're absolutely in love with @ms_dipika's graceful dancing and #DeepakThakur's melodious voice and so is @jasminbhasin! Are you enjoying their performance? #BB12 #BiggBoss12 @MaybellineIndia pic.twitter.com/U0VahAN9wd
— COLORS (@ColorsTV) December 26, 2018
#RomilChoudhary calls @sreesanth36 a 'loser' for quitting the task! Kya special guest @GAUAHAR_KHAN ke saamne bhi woh kar baithenge jhagda? #BB12 #BiggBoss12 pic.twitter.com/FJ6LZwQRGC
— COLORS (@ColorsTV) December 26, 2018
.@sreesanth36 ko karna hoga @ms_dipika ko convince unke nikaah ka dupatta aur @Shoaib_Ibrahim1 ka jacket store room mein rakhne ke liye. Kya poori karenge woh @GAUAHAR_KHAN ki yeh iccha? #BB12 #BiggBoss12 @PanasonicIndia pic.twitter.com/CbRr1HnYX0
— COLORS (@ColorsTV) December 26, 2018
The BB Hotel staff is all set to serve a platter full of entertainment, drama and chaos for @GAUAHAR_KHAN in the #BiggBoss12 house! Tune in tonight at 9 PM for a merry treat. #BB12 pic.twitter.com/Ab8FrwMQLI
— COLORS (@ColorsTV) December 26, 2018
बता दें, सुरभि राणा शो में बतौर वाइल्ड कार्ड सदस्य आई थीं. अपने एग्रेसिव गेम की वजह से वे हमेशा ही सुर्खियों में रहीं. गुस्से में दूसरों को उकसाने की आदत सुरभि पर भारी पड़ी. उन्हें सलमान खान ने ऐसे बिहेवियर के लिए खूब डांटा. फैमिली वीक में भी ज्यादातर सदस्यों के घरवालों ने सुरभि की क्लास लगाई.