बिग बॉस के घर में रविवार के दिन सारा अली खान-सुशांत सिंह राजपूत अपनी फिल्म "केदारनाथ" का प्रमोशन करने पहुंचें. यहां पर उन्होंने सलमान खान के साथ जमकर मस्ती की. दोनों घर के अंदर जाकर सभी कंटेस्टेंट्स से मुलाकात भी की. सारा और सुशांत ने कंटेस्टेंट्स के साथ कई मजेदार गेम भी खेला. इस दौरान सभी खुश नजर आए, लेकिन घर के वकील बाबू रोमिल चौधरी थोड़े नाराज दिखे.
रोमिल का सारा के प्रति ये रवैया कई बिग बॉस फैंस को अच्छा नहीं लगा है. इस वजह से सोशल मीडिया पर रोमिल को जमकर ट्रोल किया जा रहा है.
#RomilChoudhary not done, “Lag Gaya Toh Lag Gaya, Meri Aakhein Hain.” How can you talk to a guest like this. #SaraAliKhan was take aback with your rude behaviour!! #BB12 #BiggBoss #ColorsTV #BiggBoss12 #SalmanKhan
— salil arunkumar sand (@isalilsand) December 2, 2018
No more a Romil Chaudhary fan. He has completely lost the plot now. Was even rude to guest Sara Ali Khan. The only other person who had disrespected a guest was Sreesanth. Company matters. Very disappointed #BB12 #BiggBoss12 #RomilChoudhary #RomilChaudhary
— Jen (@SerialskiDiwani) December 2, 2018
I think Sara Ali Khans mom likes #RomilChaudhary the way she gave him more attention. So sweet, just sad that Romil wasn’t in a good mood #bb12 #biggboss12
— is she a winner? (@thinkreeese) December 2, 2018
#SaraAliKhan - Aisa Kaun Contestant Hai Jisme sabse Jyada Khamiyan hai? #DeepakThakur - Mai #Romil Ka Name Lunga!
Sara - Taki Aap Ye Title Na Jeet Jaye!
😇😂🤣
Sara Rocked! Cheapak Shocked!
Love you Sara Mam for sweet gesture towards #RomilChaudhary! #BB12 #BiggBoss12
— R̷o̷m̷i̷l̷ S̷q̷u̷a̷d̷ (R̷a̷j̷) 🎯 (@ChhoraIndian) December 2, 2018
Sara is damn gorgeous ! I like the way she was making everybody feel !
But #Romil was little distracted today ,how sweetly she got those glasses n asking him to wear but he rudely denies it !
AdvertisementHope he feels better soon !
#Biggboss12 #BB12 #RomilChaudhary
— BUNNY🍟 (@__Bunny_K) December 2, 2018
हुआ यूं कि एक टास्क के दौरान रोमिल को सारा ने प्रोटेक्शन के लिए चश्मा लगाने को कहा. लेकिन उन्होंने मना कर दिया. इस बात से सबको लगा कि रोमिल ने सारा से सही से बात नहीं की. जबकि रोमिल ने अपने टास्क को आसानी से करने के लिए चश्मा लेने से मना कर दिया था.
वैसे रोमिल घर के माहौल और सुरभि राणा से इन दिनों काफी परेशान हैं. लेकिन सारा के आने पर भी वो इस नाराजगी से बाहर नहीं आ सके. सबसे बड़ी बात ये कि इस नाराजगी को जगजाहिर करणवीर वोहरा ने कर दिया. जब दबे हुए शब्दों में उन्होंने ये कहा कि ये तो ऐसे ही बदतमीज इंसान है. हालांकि सारा शो देखती हैं, ऐसे में उनके लिए रोमिल का रवैया समझना आसान था. उन्होंने रोमिल को हंसाने की कई बार कोशिश भी की.
फिलहाल घर का माहौल इन दिनों काफी बिगड़ा हुआ है. श्रीसंत की तबियत बिगड़ने से उन्हें बीते दिनों अस्पताल में एडमिट करना पड़ा. घर में झगड़े बढ़ते जा रहे हैं. देखना ये होगा कि ऐसी कंडीशन में कौन फायदा उठाता है और बिग बॉस का विजेता बनता है. इस शो को खत्म होने में चार हफ्ते ही बचे हैं.