'लवरात्रि' के लीड एक्टर आयुष शर्मा रविवार को बिग बॉस सीजन 12 के सेट पर नजर आएंगे. आयुष अपनी फिल्म का प्रमोशन करने के लिए बिग बॉस हाउस में आएंगे. शो का एपिसोड शुरू होने से पहले मेकर्स ने आयुष का एक टीजर वीडियो कलर्स टीवी के वैरिफाइड ट्विटर हैंडल से शेयर किया. वीडियो में सलमान आयुष को वर्कआउट सिखा रहे हैं और उन्हें बॉडी बनाने के टिप्स दे रहे हैं. सलमान का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर हो रहा है.
वीडियो की शुरुआत में सलमान जिम के अंदर बैक वर्कआउट करते नजर आते हैं. उसी वक्त आयुष भी वहां पहुंच जाते हैं जिसके बाद सलमान आयुष से कहते हैं कि उन्हें बैक वर्कआउट करना चाहिए क्योंकि लोग पीठ पीछे बहुत बुराईयां करते हैं. इसके बाद सलमान आयुष को टिप्स देते हुए कहते हैं कि बॉडी बनाओ लेकिन शिवाशीष जितने कसे हुए कपड़े मत पहनो कि जेब में रखा सिक्का भी साफ नजर आए.
.@BeingSalmanKhan ne diye @aaysharma ko kuch special workout aur life tips! Catch all the dhamaal tonight on #WeekendKaVaar at 9 PM. #BiggBoss12 #BB12 pic.twitter.com/l9op0XCf7r
— COLORS (@ColorsTV) September 30, 2018
सलमान आयुष को यह भी समझाते हैं कि बॉडी बनाओ, स्ट्रॉन्ग बॉडी बनाओ. लेकिन हमारे कुछ बिग बॉस कंटेस्टेंट जैसा नहीं जो बार-बार क्विट करना चाह रहे हैं. सलमान के दिए ये वर्कआउट टिप्स सलमान के जीजा आयुष शर्मा के कितने काम आते हैं यह तो वक्त के साथ ही समझ आएगा. फिलहाल फैन्स को इंतजार है रविवार रात के बिग बॉस एपिसोड का. संभव है कि आज के एपिसोड में रोमिल-निर्मल की जोड़ी घर से बेघर हो जाए.