बिग बॉस सीजन 12 के रविवार के एपिसोड में फिर वही टास्क दोहराया गया जिसने पिछले सीजन में कई कंटेस्टेंट्स के बीच झगड़ा करवा दिया था. हालांकि इस बार टास्क को करने का तरीका थोड़ा अलग था. पिछली बार जहां सलमान ने कंटेस्टेंट्स के मुंह पर स्प्रे मरवाया था, वहीं इस बार घर के सभी कंटेस्टेंट्स के मुंह पर कप केक मरवाया.
बिग बॉस सीजन 11 का वह टास्क तो आपको याद ही होगा जिसमें सलमान खान घर के किसी एक सदस्य के बारे में किसी के द्वारा कही गई कोई चुभने वाली बात उसे बताते थे और फिर उससे पूछते थे कि उसे क्या लगता है कि यह बात उसके बारे में घर के किस सदस्य ने कही होगी? टास्क खेलने वाले को जिस भी सदस्य पर शक होता था वह उसके मुंह पर स्प्रे मार देता था. इसके बाद सलमान उसे बताते थे कि यह बात वास्तव में उस सदस्य ने कही भी थी या नहीं.
आज भी यही टास्क बिग बॉस 12 में दोहराया गया. फर्क सिर्फ इतना सा था कि इस बार स्प्रे की जगह कंटेस्टेंट को नकली कप केक्स घर के उस सदस्य के मुंह पर मारने थे जिस पर उसे शक है. इस टास्क ने पिछली बार घर के सई सदस्यों के बीच झगड़ा करवा दिया था. देखना होगा कि इस बार इस टास्क का घर के किस सदस्य पर क्या प्रभाव पड़ता है.Things are about to get crazy in the #BiggBoss12 house with @BeingSalmanKhan's new task for the contestants. Tune in tonight at 9 PM to witness what happens next. #BB12 pic.twitter.com/XybIg26sh7
— COLORS (@ColorsTV) September 30, 2018