बिग बॉस सीजन 12 के गुरुवार के एपिसोड में पिछले सीजन के कंटेस्टेंट विकास गुप्ता घर के सदस्यों को आइना दिखाने पहुंचे. सीजन 11 के फाइनलिस्ट रहे विकास गुप्ता घर के भीतर इसलिए गए थे ताकि वह घर के सदस्यों को वह स्थिति बता सकें जो एपिसोड्स में लोग देख रहे हैं. ताकि घर के सभी कंटेस्टेंट इस गेम को ज्यादा बेहतर ढंग से खेल पाएं.
विकास गुप्ता ने घर की सबसे चर्चित जोड़ी अनूप जलोटा और जसलीन मथारू को भी आइना दिखाया. विकास अपने साथ एक आइना लेकर आए थे जो अनूप को दिखाते हुए उन्होंने कहा कि यूथ आपके सपोर्ट में है. प्यार किसी भी उम्र में हो सकता है और आगे बढ़कर इसे स्वीकार करने के लिए बहुत हिम्मत की जरूरत होती है.
Make way for the mastermind @lostboy54 as he's about to drop some truth bombs for the housemates in #KhulaaseKiRaat! #BB12 #BiggBoss12@SportobyMacho pic.twitter.com/7mH40NM2aH
— COLORS (@ColorsTV) September 27, 2018
विकास ने अनूप जलोटा को बताया कि जब उन्होंने शो पर अपनी मोहब्बत का ऐलान किया था तब कई लोग उनके खिलाफ हो गए थे लेकिन अब हालात वैसे नहीं है. बता दें कि बिग बॉस के इस सीजन में अब तक जोड़ियां बनाम सिंगल्स का गेम चल रहा है. अनूप जलोटा और जसलीन मथारू घर की सबसे चर्चित जोड़ी बन चुके हैं. देखना होगा कि वे आगे कहां तक जाते हैं.