scorecardresearch
 

बिग बॉस 12 में खिल रहे मोहब्बत के फूल, क्या कृति-शिवाशीष होंगे पहले कपल?

बिग बॉस सीजन 12 में इससे पहले भी कई बार मोहब्बत का माहौल बनता दिखा है. पिछले साल पुनीश और बंदगी अपने प्यार के दम पर लाखों वोट्स पाने में कामयाब रहे थे.

Advertisement
X
शिवाशीष और कृति
शिवाशीष और कृति

Advertisement

बिग बॉस सीजन 12 में माहौल गुलाबी होना शुरू हो गया है. शिवाशीष मिश्रा और कृति वर्मा इस साल के पहले लव बर्ड्स हो सकते हैं. बिग बॉस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में इस जोड़ी को आपस में नॉटी होते देखा जा सकता है. एक तरफ जहां कृति शिवाशीष को छेड़ने की कोशिश करती दिखती हैं वहीं दूसरी तरफ शिवाशीष भी कृति को वर्कआउट के वक्त तंग करते नजर आते हैं.

रविवार के एपिसोड में सलमान खान ने भी दोनों के बीच पनप रही मोहब्बत के बारे में जिक्र किया था. हालांकि उस वक्त दोनों ने एक दूसरे को जस्ट फ्रेंड्स करार देकर बात से पल्ला झाड़ लिया था. कृति वर्मा ने शिवाशीष को छेड़ने के लिए पूल में धक्का दे दिया था जिसके बाद उनका माइक गीला हो गया. इस बात को लेकर घर के कुछ सदस्यों ने कृति को डरा दिया जिसके लिए कृति शिवाशीष से माफी मांगती नजर आईं. हालांकि शिवाशीष इससे कोई खास नाराज नहीं दिखे.

Advertisement

उधर वर्कआउट के दौरान जब कृति और शिवाशीष आपस में बातें कर रहे थे तब बिग बॉस शिवाशीष को माइक पहन लेने का निर्देश देते हैं. इस पर कृति हंसते हुए कहती हैं कि हमारी बातों पर बिग बॉस की नजर है. संभव है कि यह जोड़ा इस साल का पहला कपल बने. पिछले साल पुनीश और बंदगी की जोड़ी खेल में काफी आगे तक जाने में कामयाब रही थी. पुनीश घर में एक कॉमनर के तौर पर आए थे लेकिन खेल में वह काफी आगे तक गए.

Advertisement
Advertisement